ETV Bharat / state

दुकानदार ने मामूली विवाद में युवक को मारा चाकू, मौत

author img

By

Published : Mar 8, 2022, 10:55 PM IST

पीजीआई थाना अंतर्गत तेलीबाग सेक्टर 5 के पास मंगलवार देर शाम मांस दुकानदार ने एक युवक के मामूली से विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी.

etv bharat
मृतक आसिफ

लखनऊ: पीजीआई थाना अंतर्गत तेलीबाग सेक्टर 5 के पास मंगलवार देर शाम मांस दुकानदार ने एक युवक के मामूली से विवाद में चाकू मारकर हत्या कर दी. पीजीआई कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित मांस दुकानदार ने मामूली विवाद के बाद युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी और मौके से भाग निकला. घायल को सड़क पर पड़ा देख जान पहचान के एक व्यक्ति ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना देने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं हो पाया. इसके बाद घायल को ऑटो रिक्शा में डालकर नजदीकी अस्पताल ले गया, लेकिन कोई उपचार नहीं मिला.

मृतक आसिफ
मृतक आसिफ

उपचार न मिलने पर घायल युवक को तेलीबाग पुलिस चौकी (Telibagh Police chowki) ले जाया गया, जहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे सिविल अस्पताल भेज दिया. जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया. तेलीबाग चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है.

युवक को मारा चाकू
युवक को मारा चाकू
मृतक आसिफ (24) पुत्र शकिब निवासी डिहवा, हैदरगढ़ बाराबंकी तेलीबाग में रहकर अंडा रोल का ठेला लगाता था. शिवम गुप्ता निवासी सेक्टर 5 तेलीबाग ने बताया कि मंगलवार देर शाम वह सब्जी लेने आया था. उसने देखा कि सड़क पर भीड़ जुटी है. नजदीक जाने पर देखा कि खून से लथपथ पड़ा युवक जान पहचान का है तो उसने पुलिस को सूचना देकर घायल को ऑटो रिक्शा से अस्पताल लेकर गया. ई-रिक्शा चलवाने वाले शिवम गुप्ता ने बताया कि आते-जाते अंडा रोल का ठेला लगाने वाले आसिफ से दुआ सलाम हो जाती थी. आज जब उसको सड़क पर पड़ा देखा तो अस्पताल पहुंचाया. लेकिन उसको बचा नहीं पाए.

.

यह भी पढ़ें:छेड़खानी का विरोध करना छात्रा को पड़ा भारी, दबंगों ने किया यह हाल


सेक्टर 5 नहर रोड तेलीबाग पीजीआई में अवैध रूप से चलने वाली करीब 20 दुकानें हैं. इसी में एक दुकान अफजल की है, जिसमे आसिफ साला सिराज भी काम करता है. आसिफ मंगलवार को ही गांव से आया था. शाम साढ़े छह बजे घटना स्थल पर पहुंचा था. यहां चल रहे जुआ में पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया. जिसमें सिराज ने मांस काटने वाले चाकू से आसिफ के ऊपर कई वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

इंस्पेक्टर पीजीआई धर्मपाल सिंह ने बताया कि मृतक आसिफ और आरोपी युवक सिराज एक दूसरे से परिचित थे. इनके बीच पहले से खुन्नस थी. मृतक आज ही गांव से आया था. मंगलवार होने की वजह से मांस मंडी की अधिकतर दुकानें बंद थी. यही पर हुए विवाद के बाद सिराज ने आसिफ को चाकू मार दिया. तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.