ETV Bharat / state

सुरक्षित प्रसव योजना को झटका, राजधानी में ठेली पर हुआ प्रसव

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 1:51 AM IST

सरकार सुरक्षित प्रसव को लेकर तमाम जतन कर रही है. मगर, जागरूकता का अभाव और आशा एएनएम की लापरवाही से गर्भवती समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी में सामने आया है. यहां अस्पताल के गेट पर ठेली पर प्रसव हो गया.

राजधानी में ठेली पर हुआ प्रसव.
राजधानी में ठेली पर हुआ प्रसव.

लखनऊ: सरकार सुरक्षित प्रसव को लेकर तमाम जतन कर रही है. मगर, जागरूकता का अभाव और आशा एएनएम की लापरवाही से गर्भवती समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रही हैं. ऐसा ही एक मामला राजधानी में सामने आया है. यहां अस्पताल के गेट पर ठेली पर प्रसव हो गया.

परिजन ठेली पर ला रहे थे प्रसूता को

मानस विहार इंदिरा नगर निवासी राजरानी (26) को मंगलवार को प्रसव पीड़ा हुई. प्रसव पीड़ा होने के बाद राजरानी के पति और आशा बहू गर्भवती को ठेली पर लेकर इंदिरा नगर बीएमसी जा रहे थे. इंदिरा नगर बीएमसी पहुंचते ही प्रसवपीड़ा बढ़ने के कारण गर्भवती का ठेले पर ही प्रसव हो गया. इसकी सूचना बीएमसी कर्मचारियों को मिली तो नर्स और डॉक्टर परेशान हो गए. आनन-फानन में प्रसूता और नवजात को बीएमसी में शिफ्ट करवाया. डॉक्टरों ने जांच के बाद पाया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं.

यह भी पढ़ेंः लखनऊ के चिनहट में जंगल में लगी भीषण आग

प्रसूता को देर से लाए अस्पताल

बीएमसी की एमएस डॉ. रश्मि गुप्ता ने प्रसूता के पति और आशा को इस लापरवाही को लेकर डांट लगाई. डॉ. रश्मि ने बताया कि होली मिलने की वजह से गर्भवती को उसके पति और आशा ने अस्पताल लाने में देरी की. प्रसवपीड़ा ज्यादा बढ़ने के कारण ऐसा हो गया. जच्चा और बच्चा दोनों बीएमसी में भर्ती हैं. दोनों की हालत स्थिर है।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.