ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने की चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने की मांग

author img

By

Published : May 30, 2019, 2:16 AM IST

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की बुधवार को पुण्यतिथि मनाई गई. जिसमें प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह ने सरकार से पूर्व प्रधानमंत्री को भारत रत्न दिए जाने की मांग की.

शिवपाल ने चौधरी चरण सिंह के लिए मांगा भारत रत्न.

लखनऊ : प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. बुधवार को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ऐलान किया कि वह इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे.

  • प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया.
  • इस मौके पर पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को बहुत पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था.
  • देश की सरकार को चाहिए कि वह सर्वोच्च नागरिक सम्मान उन्हें तुरंत देने का ऐलान करें.
  • भारत को स्वतंत्र कराने में चौधरी साहब के महत्वपूर्ण भूमिका थी आजादी के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन की गरीबों व किसानों के उत्थान में लगा दिया.
  • उन्हें किसानों का मसीहा कहकर लोगों ने याद किया है उनकी विचारधारा महात्मा गांधी और डॉक्टर लोहिया से प्रभावित थी.
  • उन्होंने कहा कि इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और उनसे मांग करेंगे कि चौधरी चरण सिंह को तुरंत भारत रत्न दिया जाए.

इस कार्यक्रम का संचालन बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र ने किया. वहीं अध्यक्षता चौधरी साहब के शिष्य पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने की. इस मौके पर पार्टी के नेता प्रेम प्रकाश अलका सिंह राम सिंह यादव अरविंद सिंह यादव गौतम रानी अर्चना सिंह राठौर राधा वरुण मौजूद रहे.

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी कार्यालय में भी इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें समाजवादी पार्टी के विधान परिषद दल के नेता अहमद हसन और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, एसआरएस यादव एवं श्री राम आसरे विश्वकर्मा मौजूद रहे.

Intro:लखनऊ. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री व किसान नेता चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है .बुधवार को चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने ऐलान किया कि वह इस सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखेंगे.


Body:प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया इस मौके पर पार्टी के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि चौधरी चरण सिंह को बहुत पहले ही भारत रत्न मिल जाना चाहिए था देश की सरकार को चाहिए कि वह सर्वोच्च नागरिक सम्मान उन्हें तुरंत देने का ऐलान करें भारत को स्वतंत्र कराने में चौधरी साहब के महत्वपूर्ण भूमिका थी आजादी के बाद उन्होंने अपना पूरा जीवन की गरीबों व किसानों के उत्थान में लगा दिया उन्हें किसानों का मसीहा कहकर लोगों ने याद किया है उनकी विचारधारा महात्मा गांधी और डॉक्टर लोहिया से प्रभावित थी अब तक देश के कई प्रधानमंत्रियों को भारत रत्न सम्मान दिया जा चुका है लेकिन चौधरी साहब की अनदेखी की गई है उन्होंने कहा कि इस बारे में वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगे और उनसे मांग करेंगे कि चौधरी चरण सिंह को तुरंत भारत रत्न दिया जाए इस कार्यक्रम का संचालन बौद्धिक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक मिश्र ने किया जबकि अध्यक्षता चौधरी साहब के शिष्य पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला ने की. इस मौके पर पार्टी के नेता प्रेम प्रकाश अलका सिंह राम सिंह यादव अरविंद सिंह यादव गौतम रानी अर्चना सिंह राठौर राधा वरुण मौजूद रहे.

दूसरी ओर समाजवादी पार्टी कार्यालय में भी इस मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के विधान परिषद दल के नेता अहमद हसन और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, एसआरएस यादव एवं श्री राम आसरे विश्वकर्मा मौजूद रहे.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.