ETV Bharat / state

अखिलेश यादव के साथ चाचा शिवपाल ने की सीटों पर चर्चा

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Jan 12, 2022, 3:02 PM IST

बेटे आदित्य के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीट बंटवारे को लेकर विस्तार से बातचीत की. वहीं सूत्रों की मानें तो 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे और गठबंधन के अंतर्गत उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा को लेकर ये मुलाकात पहले से निर्धारित थी.

lucknow latest news  etv bharat up news  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव  चाचा शिवपाल सिंह यादव  Shivpal Singh Yadav  Samajwadi Party President Akhilesh Yadav  प्रगतिशील समाजवादी पार्टी  शिवपाल सिंह यादव  समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव  लखनऊ की दरगाह शाह मीना शाह  UP Assembly Election 2022  Uttar Pradesh Assembly Election 2022  UP Election 2022 Prediction  UP Election Results 2022  UP Election 2022 Opinion Poll  UP 2022 Election Campaign highlights  UP Election 2022 live  UP Election 2022 Public Opinion  यूपी चुनाव न्यूज  उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  यूपी विधानसभा चुनाव 2022
lucknow latest news etv bharat up news सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चाचा शिवपाल सिंह यादव Shivpal Singh Yadav Samajwadi Party President Akhilesh Yadav प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ की दरगाह शाह मीना शाह UP Assembly Election 2022 Uttar Pradesh Assembly Election 2022 UP Election 2022 Prediction UP Election Results 2022 UP Election 2022 Opinion Poll UP 2022 Election Campaign highlights UP Election 2022 live UP Election 2022 Public Opinion यूपी चुनाव न्यूज उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव यूपी विधानसभा चुनाव 2022

लखनऊ: बेटे आदित्य के साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनके लखनऊ स्थित आवास पर मिले प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सीट बंटवारे को लेकर विस्तार से बातचीत की. वहीं सूत्रों की मानें तो 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे और गठबंधन के अंतर्गत उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा को लेकर ये मुलाकात पहले से निर्धारित थी. इसी कड़ी में बुधवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव अपने बेटे आदित्य यादव के साथ अखिलेश यादव के आवास पहुंचे, जहां दोनों नेताओं ने सीट बंटवारे समेत अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत की.

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ सहयोगी दलों की बैठक में चाचा व प्रगतिशील पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, ओमप्रकाश राजभर, कृष्णा पटेल सहित अन्य छोटे दलों के नेता समन्वय बैठक में शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें - बिधूना विधायक की बेटी रिया शाक्य ने लगाया आरोप, 'मेरे चाचा जबरन पिताजी को सपा में शामिल कराने लखनऊ ले गए'

बता दें कि शिवपाल सिंह यादव समाजवादी पार्टी के साथ सहयोगी के रूप में जुड़े हैं. कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव वहीं समाजवादी पार्टी कार्यालय आए थे और अखिलेश यादव व अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ चुनाव पर चर्चा की थी. कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत का मंत्र भी उन्होंने दिया था और कहा था कि यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है. कार्यकर्ताओं को समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए संकल्पित हो मैदान में लगने की जरूरत है.

सूत्र बताते हैं कि अखिलेश यादव शिवपाल सिंह यादव के बीच आज हुई इस मुलाकात में टिकट बंटवारे समेत अन्य कई मुद्दों पर भी बातचीत हुई है. वहीं, करीब आधा दर्जन सीट शिवपाल सिंह यादव को देने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा शिवपाल सिंह यादव की पार्टी के करीब 2 दर्जन से अधिक नेताओं को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ाने की भी बात कही जा रही है.

अखिलेश यादव ने सहयोगी दलों के नेताओं के साथ की बैठक, सीट बंटवारे पर हुई बातचीत

जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अध्यक्ष संजय चौहान ने बैठक के बाद ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने कहा कि चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बातचीत हुई है. उन सब ने तय किया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. सीटों को लेकर बातचीत हुई है. हमने 10 सीट की डिमांड की है. इसके साथ ही अन्य छोटे दल जो हमारे साथ हैं, उन्हें भी सीट देने को लेकर बातचीत हुई है. भारतीय जनता पार्टी की सरकार को हराकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. बैठक में शिवपाल सिंह यादव सहित अन्य नेता भी शामिल हुए. कैसे चुनाव में जीत दर्ज करनी है, उसको लेकर बातचीत की गई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव ने शिवपाल सिंह यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को 6 सीट देने पर सहमति जताई है. शिवपाल सिंह यादव और उनका बेटा आदित्य यादव भी चुनाव लड़ेंगे. जानकारी के अनुसार शिवपाल को गुन्नौर, जसवंतनगर, भोजपुर, जसराना, मुबारकपुर और गाजीपुर की एक सीट देने पर सहमति बनी है. कहा जा रहा है कि शिवपाल गुन्नौर और उनके बेटे आदित्य जसवंतनगर से चुनाव लड़ सकते हैं.

इसके अलावा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार के साथ गठबंधन में बुलन्द शहर की अनूप शहर सीट दी गयी, जहां से केके शर्मा प्रत्याशी होंगे. इसी तरह ममता बनर्जी की TMC को मिर्जापुर की मड़िहान सीट दी गई. और यहां से कांग्रेस के पूर्व नेता ललितेश पति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे. इसी प्रकार ओमप्रकाश राजभर और उनके बेटे अरविंद राजभर को भी चुनाव लड़ाने की बात हुई है. कृष्णा पटेल की बेटी पल्लवी पटेल को भी चुनाव लड़ाने की बात कही गई है. इसके अलावा अन्य दलों से भी सीट बंटवारे पर बातचीत हुई है.

रायबरेली ऊंचाहार सीट से वर्तमान समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज पांडे भी आज अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. माना जा रहा ऊंचाहार सीट से मनोज पांडे का टिकट काटकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को दिया जा सकता है. राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा थी कि मनोज पांडे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं, जिसके बाद आज मनोज पांडेय अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा है कि वह सपा में ही हैं और रहेंगे. ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि वह अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रहे हैं. तमाम अन्य नेता सपा में शामिल होंगे.

वहीं, आज की समन्वय बैठक में खास बात यह रही कि अखिलेश यादव ने सहयोगी दल अपना दल के अध्यक्ष कृष्णा पटेल को खूब सम्मान दिया. वह उन्हें अध्यक्ष वाली अपनी कुर्सी पर बैठाया और खुद अन्य सहयोगी दलों के नेताओं के साथ साइड में बैठे हुए नजर आए. यह अपने आप में काफी बड़ी और महत्वपूर्ण बात है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Jan 12, 2022, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.