ETV Bharat / state

एशिया कप में दिखेगा लखनऊ के शारदानंद का जलवा, बेंगलुरु में चल रहा कैंप

author img

By

Published : Feb 21, 2021, 4:54 PM IST

Updated : Feb 21, 2021, 11:05 PM IST

भारतीय जूनियर हॉकी टीम के डिफेंडर शारदानंद तिवारी इन दिनों बेंगलुरु के साईं सेंटर में एशिया कप के लिए तैयारी कर रहे हैं. बेंगलुरु में चल रहे इस कैंप में यूपी के सात खिलाड़ी शामिल हैं.

शारदानंद तिवारी.
शारदानंद तिवारी.

लखनऊ: होमगार्ड के बेटे शारदानंद तिवारी ने कड़ी मेहनत और प्रतिभा के बल पर भारतीय जूनियर हॉकी टीम के संभावितों में जगह बनाई है. खेल की दुनिया में नाम कमाने वाले शारदानंद तिवारी इस समय एशिया कप के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं.

शारदानंद तिवारी.
शारदानंद तिवारी.

संभावितों में यूपी के सात खिलाड़ी
एशिया कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली भारतीय जूनियर हॉकी टीम के संभावितों में लखनऊ के शारदानंद तिवारी शामिल हैं. भारतीय हॉकी टीम के बेंगलुरू में चल रहे शिविर में शारदानंद सहित यूपी के सात लोग शामिल हैं. ये खिलाड़ी, गोपी सोनकर, प्रशांत सिंह चौहान, स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व फॉरवर्ड खिलाड़ी शिवम आनंद और साईं हॉस्टल लखनऊ के विष्णुकांत सिंह, उत्तम सिंह और मोहम्मद शादिक हैं.

विष्णुकांत सिंह,
विष्णुकांत सिंह.

2016 में लिया था साईं सेंटर में प्रवेश
शारदानंद को साल 2016 में साई सेंटर लखनऊ के लिए ट्रायल देने का अवसल मिला था. अपने बहतरीन खेल की वजह से शारदानंद ने 3 साल में बड़ी कामयाबी हासिल कर ली. पहले उन्हें जूनियर नेशनल, फिर सीनियर नेशनल की यूपी टीम में चुना गया. साल 2019 में मलेशिया में सुल्तान जोहोर कप के लिए उन्हें जूनियर इंडियन टीम में जगह मिली.

इस टूर्नामेंट में शारदानंद ने सिल्वर मेडल जीतकर खूब सुर्खियां बटोरीं. साल 2020 में उन्होंने खेलो इंडिया में यूपी के लिए स्वर्ण पदक हासिल किया. शारदानंद इसे अपने जीवन का सबसे यादगार पल मानते हैं. इसके साथ ही शारदानंद खेलो इंडिया गेम्स-2020 में स्वर्ण पदक विजेता भी थे.

उत्तम सिंह.
उत्तम सिंह.

कोच राशिद अजीज से सीखीं हॉकी की बारीकियां
शारदानंद तिवारी की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उनके पिता गंगा प्रसाद तिवारी होमगार्ड हैं. अपने बेटे के सपनों की ऊंची उड़ान के लिए पिता ने हॉकी प्रैक्टिस के लिए मंजूरी दे दी. शारदानंद ने सीबी गुप्त मैदान स्थित केडी सिंह बाबू सोसायटी के मैदान पर कोच राशिद अजीज से हॉकी की बारीकियां सीखनी शुरू कर दीं. खास बात यह है कि साईं सेंटर लखनऊ में भी उन्हें कोच राशिद अजीज का साथ मिला है.

शिवम आनंद.
शिवम आनंद.

कैंप में चुनिंदा 37 खिलाड़ी कर रहे अभ्यास
शारदानंद का सपना है कि वो भी देश के लिए ओलंपिक में पदक लाएं. इसके लिए वे उच्चस्तरीय ट्रेनिंग भी ले रहे हैं. शारदानंद इन दिनों साई सेंटर में जूनियर भारतीय टीम के साथ कैंप कर रहे हैं. यह कैंप जुलाई में बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप की तैयारी के लिए आयोजित किया गया है. इसमें देश के चुनिंदा 37 खिलाड़ियों का संभावितों में चयन किया गया है.

यूपी के इन खिलाड़ियोें का हुआ चयन
शारदानंद फुलबैक पोजीशन पर खेलते हैं. साथ ही लखनऊ हॉस्टल के फॉरवर्ड गोपी सोनकर, लखनऊ हॉस्टल के ही गोलकीपर प्रशांत सिंह चौहान, स्पोर्ट्स कॉलेज के पूर्व फॉरवर्ड खिलाड़ी शिवम आनंद और साईं हॉस्टल लखनऊ के विष्णुकांत चयनित हुए हैं.

प्रशांत सिंह चौहान.
प्रशांत सिंह चौहान.

इसमें से गोपी सोनकर और प्रशांत चौहान वाराणसी और शिवम आनंद झांसी के निवासी हैं. उत्तम सिंह करमपुर और विष्णुकांत अटगांव के निवासी हैं. बता दें कि जूनियर पुरुष एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट-2021 का आयोजन बांग्लादेश के ढाका में 1 से 10 जुलाई तक होना प्रस्तावित है. भारत ने 2015 में हुए जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीता था.

गोपी सोनकर.
गोपी सोनकर.

सीनियर टीम में जगह बनाने पर ध्यान
शारदानंद ने अपने हॉकी के सफर की अभी शुरुआत की है, उनकी आंखों में सपना है कि वह ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम में खेलें और उनकी टीम पदक भी जीते. इसके लिए वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं. शारदानंद के अनुसार, अभी जूनियर एशिया कप के लिए कैंप चल रहा है, लेकिन उनका लक्ष्य इस साल होने वाले हॉकी जूनियर वर्ल्ड कप के लिए चयनित होना भी है. यदि वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन रहा तो सीनियर टीम के संभावितों में भी मौका मिल सकता है.

लगातार कर रहे बढ़िया प्रदर्शन

शारदानंद के बारे में यूपी हॉकी सचिव डॉ. आरपी सिंह कहते हैं कि वे काफी समय से बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. अपने खेल के कारण वे विपक्षी टीम के लिए घातक साबित हो सकते हैं. यूपी के सभी खिलाड़ी प्रतिभाशाली हैं. मुझे विश्वास है कि बांग्लादेश में होने वाले एशिया कप के लिए इनमें से कई खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे.

Last Updated : Feb 21, 2021, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.