ETV Bharat / state

UP में कड़ाके की ठंड : 60 जिलों में घना कोहरा, 29 में कोल्ड डे और 15 में शीतलहर की चेतावनी

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 10:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के कई जिले बीते कई दिनों से कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने फिलहाल किसी राहत की उम्मीद नहीं जताई है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ कोल्ड डे कंडीशन बनी रहेगी.

c
c

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नये साल का आगाज कड़ाके की सर्दी (Severe cold in UP) के साथ शुरू हुआ. घने कोहरे (heavy fog) के साथ ही दिन में अधिकतम तापमान ज्यादातर जिलों में 20 डिग्री सेल्सियस से कम रिकार्ड किया गया. कई जिलों में तो अधिकतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. इसके कारण दिन में भी लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिली. कई जिलों में कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है. मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के 60 जिलों में घने कोहरे (heavy fog) तथा 29 जिलों में कोल्ड डे (cold day) व 15 जिलों में शीतलहर चलने की चेतावनी (cold wave warning) जारी की है. इसके लिए औरेंज तथा यलो अलर्ट (Orange and Yellow Alert) जारी किया गया है. आने वाले 3 से 4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.


मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) ने उत्तर प्रदेश के चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतमबुध नगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, शामली तथा इसके आसपास के इलाकों में ज्यादा घना कोहरे रहने के कारण औरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है. इसके अलावा कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़,सोनभद्र, मिर्जापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली में कोहरे का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है.

मौसम विज्ञान विभाग (meteorological department) की ओर से हरदोई, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शाहजहांपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत तथा इसके आसपास के इलाकों में कोल्ड डे कंडीशन की औरेंज अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद तथा इसके आसपास के इलाकों में शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की गई है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश (Meteorologist Mohammad Danish) ने बताया कि उत्तर प्रदेश में आने वाले कुछ दिनों तक घने कोहरे के साथ-साथ कोल्ड डे कंडीशन (cold day condition) जारी रहेगी. कुछ इलाकों में शीतलहर भी चल सकती है. मौसम शुष्क रहेगा बारिश की संभावना (chance of rain) नहीं है.

यह भी पढ़ें : निकाय चुनावों के जरिए लोकसभा इलेक्शन की तैयारी में जुटी बसपा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.