ETV Bharat / state

जीबी पंत पॉलीटेक्निक में रैगिंग, आरोपी सात छात्र 15 दिन के लिए निलंबित

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 9:50 PM IST

राजधानी में मोहान रोड स्थित जीबी पंत पॉलीटेक्निक काॅलेज में रैगिंग का मामला (GB Pant Polytechnic in lucknow) सामने आया है. छात्रों पर जूनियर छात्र के साथ बीते 17 अक्टूबर को मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : राजधानी के मोहान रोड स्थित जीबी पंत पॉलीटेक्निक में रैगिंग के आरोप में काॅलेज प्रशासन ने साथ छात्रों को 15 दिनों के लिए संस्थान ( Seven students suspended for 15 days) से निलंबित कर दिया है. आरोपी छात्रों पर एक छात्र को मारने पीटने व गाली गलौज करने का आरोप है. जूनियर छात्र की शिकायत पर पॉलीटेक्निक प्रशासन ने मामले की जांच होने तक सभी को निलंबित करने के साथ ही उनके कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया है.

आरोपी सात छात्र 15 दिन के लिए निलंबित
आरोपी सात छात्र 15 दिन के लिए निलंबित

ज्ञात हो कि संस्थान के छात्र ने एंटी रैगिंग समिति से इस पूरे मामले की शिकायत की थी, लेकिन उस पर कोई सुनवाई नहीं हुई थी. इससे बेखौफ सीनियर छात्रों ने जूनियर छात्र को दोबारा जमकर पीट दिया था. जब इसकी शिकायत पीड़ित छात्र ने दोबारा की तब जाकर पॉलीटेक्निक प्रशासन ने आरोपी छात्रों को निलंबित कर आगे की कार्रवाई शुरू की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, जीबी पंत पॉलीटेक्निक के हॉस्टल में रहने वाले छात्र और डे स्कॉलर के बीच वर्चस्व को लेकर बीते कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसी कड़ी में 17 अक्टूबर को पॉलीटेक्निक के द्वितीय वर्ष के छात्र और संस्थान के ही कुछ छात्रों के बीच पहले तो किसी बात को लेकर कहासुनी हुई फिर इसके बाद मारपीट हो गई. जिसकी शिकायत छात्र ने लिखित रूप से पॉलीटेक्निक के एंटी रैगिंग से की थी. पीड़ित छात्र ने सीनियर छात्रों का नाम बताने के साथ ही अपने साथ किसी भी तरह की घटना होने की संभावना व्यक्त की थी. आरोप है कि इसके बाद भी एंटी रैगिंग समिति ने कोई कदम नहीं उठाया. बीते 22 अक्टूबर को छात्र मार्केट जा रहा था, तभी 25 से 30 छात्रों ने घेर कर उस पर हमला बोल दिया. घटना के बाद पीड़ित छात्र ने इस मामले की शिकायत पुलिस में की. पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज निकालकर जांच शुरू की है, जिसके बाद पॉलीटेक्निक प्रशासन ने पूरे मामले पर अब कार्रवाई की है.

वहीं इस मामले पर पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य केके श्रीवास्तव ने बताया कि 'पीड़ित छात्र ने जिन छात्रों पर आरोप लगा है. उन्हें 15 दिन के लिए कैंपस से निलंबित कर दिया है तथा छात्रों के अभिभावकों को नोटिस जारी की गई है. घटना की जांच के लिए एक समिति का भी गठन किया गया है.'

यह भी पढ़ें : यूपी के सभी राजकीय पॉलिटेक्निक में स्थापित होंगे स्मार्ट क्लास, मिली यह अनुमति

यह भी पढ़ें : Polytechnic Admission : पॉलीटेक्निक में च्वाॅइस लॉक में पोर्टल पर नहीं आ रहा सीटों ब्योरा, एनआईसी पोर्टल पर महज 46 हजार अभ्यर्थियों का डाटा अपलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.