ETV Bharat / state

केजीएमयू में सर्वर डाउन होने से पंजीकरण बाधित, बिना इलाज कराए ही मरीज लौटे

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 10:35 PM IST

लखनऊ केजीएमयू (King George's Medical University) में सोमवार को सर्वर डाउन होने से मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. KGMU ओपीडी मे पंजीकरण बाधित होने से मरीजों को बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा, मरीजों को भर्ती व डिस्चार्ज के लिए भी घंटों भटकना पड़ा.

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ

लखनऊ: केजीएमयू (King George's Medical University) में सोमवार को सर्वर डाउन रहा. इसके चलते मरीजों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. ओपीडी मे पंजीकरण करीब डेढ़ घंटे तक बाधित रहा. मरीजों को बिना इलाज कराए ही लौटना पड़ा. सर्वर ठप होने की वजह से मरीजों को भर्ती व डिस्चार्ज के लिए भी घंटों भटकना पड़ा.

बता दें कि केजीएमयू ओपीडी में रोजाना करीब 3 हजार से अधिक मरीज आते हैं तो वहीं बड़ी संख्या में मरीज भर्ती व डिस्चार्ज भी होते हैं. सोमवार को सुबह से सर्वर ठप हो गया. इसकी वजह से ओपीडी पंजीकरण का काम प्रभावित हो गया. इस दौरान मरीजों की भर्ती व डिस्चार्ज का काम भी अटक गया. पैथोलॉजी व रेडियोलॉजी की जांच के लिए भी मरीजों की लंबी कतारें देखने को मिली. यही हाल रिपोर्ट लेने वाले काउंटर पर भी नजर आया. सबसे ज्यादा दिक्कत क्वीनमेरी, मुख्य ओपीडी परिसर, लारी कार्डियोलॉजी समेत दूसरे विभागों में रही.

यह भी पढ़ें- प्रदूषण बढ़ा रहा आंखों के मरीज, ऐसे करें अपनी आंखों की देखभाल

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में सर्वर डाउन होने से मरीजों का पंजीकरण नहीं हो सका जिसके चलते दूरदराज से आए मरीज बिना इलाज कराए ही लौट गए. कई मरीजों को जांच की तारीख भी मिली थी. फीस जमा करने में मरीजों के पसीने छूट गए, करीब 1 बजे फीस जमा हुई. देरी की वजह से मरीजों की जांच नहीं हो सकी. अब उन्हें दूसरे दिन बुलाया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.