ETV Bharat / state

बारिश के चलते आज रहेगी स्कूलों की छुट्टी, अस्पतालों में अलर्ट

author img

By

Published : Oct 10, 2022, 6:35 AM IST

लखनऊ में बीते दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. ऐसे में जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिया है.

etv bharat
बारिश के चलते आज रहेगी स्कूलों की छुट्टी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई है. लगातार मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है. ऐसे में डीएम सूर्य पाल गंगवार ने 10 अक्टूबर सोमवार (Lucknow Schools Closed) को सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. बारिश में कोई अनहोनी न हो इसको लेकर भी डीएम ने लोगों से बाहर न निकले की अपील की है.

etv bharat
जिला प्रशासन ने स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया

इस दौरान लखनऊ में सभी राजकीय चिकित्सालय, पीएचसी और सीएचसी समेत सभी अस्पताल हाई अलर्ट पर हैं. ट्रामा मैनेजमेंट, सर्पदंश, बिजली के झटके और जल जनित रोगों के उपचार की व्यवस्था चिकित्सालयों पर सुनिश्चित है. आकस्मिक सेवाओं में तैनात अधिकारी और कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे. औषधियों इत्यादि की व्यवस्था, रोगी वाहन की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जबकि सभी सरकारी और इमरजेंसी सर्विसेस के कार्यालय खुले रहेंगे. प्राइवेट कार्यालयों के कार्यालय अध्यक्ष और सक्षम अधिकारी को अपने स्तर से अवकाश घोषित करने के संबंध में उचित निर्णय लेने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें- लखनऊ में धार्मिक झंडे को पाकिस्तानी बताकर हिंदूवादी नेता ने किया ट्वीट, FIR दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.