ETV Bharat / state

Smart City Plan में स्कूली बच्चों का होगा 25 हजार का बीमा, मिलेगा डिजिटल हेल्थ कार्ड

author img

By

Published : Mar 24, 2023, 9:48 AM IST

राजधानी में स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्कूली बच्चों को खास तोहफा देने का तैयारी है. नगर निगम से संचालित तीन विद्यालयों में लगभग दो हजार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जायेगा. इसके साथ ही स्मार्ट सिटी योजना में स्कूली बच्चों का 25 हजार रुपये का बीमा होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : स्मार्ट सिटी लखनऊ की ओर से स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए एक सराहनीय पहल शुरू की जा रही है. इसे नगर निगम से संचालित तीन स्कूलों में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी लखनऊ से वित्त पोषित हेल्थ स्क्रीनिंग कार्यक्रम की शुरूआत अप्रैल माह के शरुआत में होगी. इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बच्चों का 25 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाएगा, जिसके एवज में किसी भी तरह का किश्त या डिपॉजिट बच्चों से नहीं लिया जाएगा. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने इसके दिशा निर्देश दिये हैं.


शहर में नगर निगम से संचालित तीन विद्यालयों में अमीनाबाद इंटर काॅलेज, कश्मीरी मोहल्ला गर्ल्स इंटर कॉलेज, कश्मीरी मोहल्ला माॅन्टेसरी स्कूल में लगभग दो हजार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. हेल्थ केअर स्टार्टअप स्टूफिट अप्रोच प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सामान्य जांच, दांत एवं मुख जांच, नेत्र जांच, श्रवण एवं भाषा जांच, पोषण जांच, मानसिक एवं व्यवहारिक जांच तथा शारीरिक कुशलता जांच की जाएगी. इसके साथ ही प्रत्येक बच्चों का 25 हजार रुपये का स्वास्थ्य बीमा भी किया जाएगा, जिसके एवज में किसी भी तरह की किश्त या डिपॉजिट बच्चों से नहीं लिया जाएगा, साथ ही साथ डिजिटल हेल्थ कार्ड भी बच्चों को संस्था की ओर से उपलब्ध करवाया जाएगा. स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं सजग बनाने के लिए समय-समय पर विद्यार्थियों एवं अध्यापकों के लिए बाल मनोविज्ञान कार्यशाला कार्यक्रम चलाया जाएगा. बता दें कि स्मार्ट सिटी की ओर से चलाया जाने वाला यह कार्यक्रम अपने आप में खास है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों और अध्यापकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग बनाने के साथ ही उनका सर्वांगीण विकास करना है. उक्त कार्यक्रम में पंकज सिंह अपर नगर आयुक्त एवं अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लखनऊ, पवन श्रीवास्तव, डॉ. एस हैदर संस्थापक एवं निदेशक स्टूफिट एप्रोच प्राइवेट लिमिटेड, मोहमद आसिफ इत्यादि लोग मौजूद रहे.


बाजारों के बैक लेन का सुंदरीकरण करायेगा निगम : स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर में नियमित सफाई, स्वच्छता संबंधी विशेष कार्य कराकर लखनऊ के सौन्दर्य एवं स्वच्छता में वृद्धि की जा रही है. साथ ही मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम संचालित कर नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जनजागरुकता का संचार किया जा रहा है. शहर के व्यापारिक बाजारों एवं वाणिज्यिक स्थलों की विशेष सफाई करायी जाती है. इसी क्रम में मुख्य बाजारों के पीछे के क्षेत्रों को भी स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये जाने के लिए नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह ने निर्देश दिये हैं. इस क्रम में 110 वार्ड के 110 कमर्शियल क्षेत्र में बैक लेन को चिन्हित कर साफ-सफाई कराते हुए उसका सुंदरीकरण का कार्य प्रारम्भ किया गया. इस क्रम में आज जोन-7 में जोनल सेनेटरी आफिसर एवं उनकी टीम ने भूतनाथ मार्केट बैक लेन का सौंदर्यीकरण कराया. आगामी दिवसों में अन्य जोन व क्षेत्रों के बाजारों की बैक लेन का भी सफाई एवं सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जाएगा.

रमजान के चलते नगर निगम कर्मियों को सहूलियत दी गई है. रोजा खोलने से पहले रोजेदार कर्मचारी घर जा सकेंगे, जबकि लंच के समय कर्मचारियों को काम करना होगा. इसके बाद कमर्चारी 4.30 बजे अपने घर जा सकेंगे. नगर निगम प्रशासन की तरफ से रोजा रखने वाले कर्मचारियों को यह छूट देने का आदेश जारी किया गया है. यह आदेश पिछले कई वर्षों से रोजा रखने वाले कर्मचारियों को रमजान के महीने में किया जाता है.

स्मार्ट रोड पर अतिक्रमण देख कमिश्नर नाराज : स्मार्ट सिटी योजना के तहत बनाई गई स्मार्ट रोड पर अतिक्रमण होने लगा है. कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने इस पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अतिक्रमण हटाने के लिए नगर आयुक्त को पत्र लिखकर निर्देश दिया है. इस पत्र के अनुसार राणा प्रताप मार्ग क्लार्क अवध के पीछे स्थित प्राचीन शनि मन्दिर व हनुमन्त धाम मन्दिर में श्रद्धालुओं व दर्शनार्थियों की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोत्तरी हो रही है, जिसके कारण वहां पूजा सामग्री व अन्य सामान बेचने वालों की संख्या भी बढ़ रही है. यह देखने में आ रहा है कि इस तरह की दुकानें सिर्फ फुटपाथ तक ही सीमित नहीं हैं. स्मार्ट सिटी से निर्मित रोड के ब्लैक टॉप को भी अतिक्रमित बढ़ रहा है, जिससे यातायात बाधित हो रहा है. क्षेत्र में जाम की स्थिति भी पैदा हो रही है. कमिश्नर ने निर्देशित किया है कि इस तरह की दुकानों की फुटपाथ तक ही सीमित किया जाय तथा रोड के ब्लैक टॉप पर किए गए अतिक्रमण को अविलम्ब हटाते हुए अवगत कराया जाये.

यह भी पढ़ें : Lucknow News : शादी का झांसा देकर दो साल तक लूटता रहा महिला डॉक्टर की अस्मत, सोशल मीडिया पर पर्सनल फोटो कर दी पोस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.