sawan 2021: भगवान शिव को प्रसन्न करना है तो जरूर चढ़ाएं बेलपत्र, इन बातों का रखें ध्यान

author img

By

Published : Jul 27, 2021, 5:45 AM IST

भगवान शिव को प्रसन्न करना है तो जरूर चढ़ाएं बेलपत्र

25 जुलाई से सावन मास का आरंभ हो चुका है. सावन मास भगवान शिव का मास कहा जाता है. इस महीने में भगवान शिव की विशेष रूप से विधि-विधान से पूजा की जाती है. भगवान शिव की पूजा में कई सामग्रियों, फल-फूल इत्यादि का प्रयोग किया जाता है. इन्हीं में एक ऐसी चीज भी है जिसके बिना भगवान शिव की पूजा पूर्ण नहीं मानी जाती. ये विशेष चीज है बेलपत्र या बिल्वपत्र. भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाना बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है. इसके पीछे समुद्र मंथन से जुड़ी पौराणिक मान्यता है.

लखनऊ: श्रावण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है.भगवान शिव की पूजा में कई सामग्रियों, फल-फूल इत्यादि का प्रयोग किया जाता है.हादेव शिव शंभू की पूजा के दौरान भक्त उनका जलाभिषेक कर बिल्वपत्र या बेलपत्र चढ़ाते हैं. भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाना बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है. माना जाता है कि बेलपत्र शिवजी को चढ़ाने से दरिद्रता दूर होती है और व्यक्ति सौभाग्यशाली बनता है. भगवान शिव को बेलपत्र क्यों चढ़ाया जाता है, इसके पीछे कई पौराणिक मान्यताएं हैं. एक मान्यता समुद्र मंथन से भी जुड़ी है.

क्या है पौराणिक मान्यता

पौराणिक मान्यता के मुताबिक. जब भगवान शिव ने जब समुद्र मंथन से निकले हलाहल विष का पान किया तो उनके गले यानी कंठ और सिर में जलन होने लगी. इस जलन को दूर करने के लिए उनका जलाभिषेक किया गया और उनके मस्तक को ठंडक प्रदान करने के लिए उन्हें बेलपत्र चढ़ाया गया. यही वजह है कि भगवान नीलकंठ को बेलपत्र चढ़ाने का विशेष महत्व है.

एक अन्य मान्यता के अनुसार, एक डाकू था जो अपने परिवार का पालन-पोषण करने के लिए लोगों को लूटता था. एक बार सावन माह में वह राहगीरों को लूटने के उद्देश्य से जंगल में गया और एक वृक्ष पर चढ़कर बैठ गया. जिस पेड़ पर वह डाकू छिपा था, वह बेल का पेड़ था. बहुत समय बीत जाने पर भी उसे कोई शिकार नहीं मिला. जिससे परेशान होकर वह पेड़ के पत्ते तोड़कर नीचे फेंकने लगा. उसी पेड़ के नीचे एक शिवलिंग स्थापित था. जो पत्ते वह डाकू तोडकर नीचे फेंक रहा था, वह अनजाने में शिवलिंग पर ही गिर रहे थे. लगातार बेल के पत्ते शिवलिंग पर गिरने से भगवान शिव प्रसन्न हुए और अचानक डाकू के सामने प्रकट हो गए और उससे वरदान मांगने को कहा. उस दिन से बिल्वपत्र का महत्व और बढ़ गया.

बेलपत्र के मूलभाग में सभी तीर्थों का वास
माना जाता है कि साथ में तीन पत्तियों वाले बेलपत्र के मूलभाग में सभी तीर्थों का वास होता है. कहते हैं जिस घर में बेल का वृक्ष होता है, वहां धन-धान्य की कभी कोई कमी नहीं होती. जो भक्त भगवान शिव को बेलपत्र चढ़ाते है, उसके सारे दुख दूर हो जाते हैं और भोलेनाथ उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं.

कैसे अर्पण करें भगवान शिव को बेलपत्र

भक्त भगवान शिव को भांग, धतूरा और बेल पत्र चढ़ाते हैं. मान्यता है कि इन चीजों को चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. भगवान शिव को बेलपत्र किस तरह से चढ़ाया उसे भी जानना बेहद जरूरी है. बेलपत्र की साथ में तीन पत्तियों वाले भाग को ही भोलेनाथ पर चढ़ाया जाता है. हमेशा उल्टा बेलपत्र यानी चिकनी सतह की तरफ वाला वाला भाग शिवलिंग को स्पर्श कराते हुए ही बेलपत्र चढ़ाना चाहिए. बेलपत्र को हमेशा अनामिका, अंगूठे और मध्यमा अंगुली की मदद से चढ़ाएं. शिव जी को बेलपत्र अर्पण करने के साथ-साथ जल की धारा जरूर चढ़ाएं. बेलपत्र कभी अशुद्ध नहीं होता. पहले से चढ़ाया हुआ बेलपत्र भी फिर से धोकर चढ़ाया जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- सावन का पहला सोमवार: विधि-विधान से करें भगवान शिव की पूजा तो पूरी होगी मनोकामना

इसे भी पढ़ें- सावन 2021: अब घर बैठे मिलेगा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद और गंगाजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.