ETV Bharat / state

रन फॉर यूनिटी: सरदार पटेल की जयंती पर लखनऊ समेत दौड़ेगा पूरा प्रदेश

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 7:03 PM IST

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती

यूपी की राजधानी लखनऊ समेत इस बार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन राजधानी समेत सभी जिलों में किया जाएगा. इस बार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर पूरा प्रदेश रन फॉर यूनिटी में दौडे़गा.

लखनऊ: लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई जाएगी. इस मौके पर प्रदेश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसमें प्रमुख रूप से रन फॉर यूनिटी का आयोजन राजधानी समेत सभी जिलों में किया जाएगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को सुबह 8:45 पर लखनऊ में जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 'रन फॉर यूनिटी' को रवाना करेंगे. रन फॉर यूनिटी सरदार पटेल की मूर्ति से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी. इससे पूर्व मुख्यमंत्री प्रातः 8:30 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती.

राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार पटेल की जयंती

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र के माध्यम से विस्तृत निर्देश दिए हैं. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस शासन द्वारा राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रूप में मनाया जाएगा.

  • सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनकी फोटो और संदेश को प्रत्येक जिले के सभी पुलिस थानों, पुलिस लाइनों एवं समस्त पुलिस कार्यालयों में प्रदर्शित किया जाएगा.
  • जिससे आमजन और पुलिसकर्मियों को प्रेरणा मिल सके.
  • 31 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे प्रत्येक थाना, पुलिस लाइन समेत सभी पुलिस कार्यालयों में अखंडता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.


लखनऊ में सुबह 8:45 बजे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. शेष सभी जिलों में सुबह 8:00 बजे से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा. प्रमुख सचिव गृह ने इस कार्यक्रम में व्यापक जन सहयोग की अपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, स्कूली छात्रों, खिलाड़ियों एवं पुलिस बल के जवानों को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया जाए. सभी जिलों में शाम 5:00 बजे सार्वजनिक स्थान, सड़क पर राज्य पुलिस समेत अन्य वर्दीधारी बलों एवं एजेंसियों के द्वारा मार्च पास्ट का व्यापक स्तर पर आयोजन भी सुनिश्चित कराया जाए.


Intro:लखनऊ: लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में लखनऊ समेत पूरा प्रदेश दौड़ेगा

लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर 31 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सभी जिलों में रन फार यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 31 अक्टूबर को सुबह 8:45 बजे लखनऊ में जीपीओ पार्क हजरत स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर आयोजित रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम को रवाना करेंगे। रन फॉर यूनिटी सरदार पटेल की मूर्ति से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित की जाएगी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री प्रातः 8:30 बजे सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।




Body:सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर प्रदेश में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को एक पत्र के माध्यम से विस्तृत निर्देश दिए हैं। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस शासन द्वारा राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में मनाया जाता है।

अपर मुख्य सचिव गृह के पत्र के अनुसार सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनकी फोटो और संदेश को प्रत्येक जिले के सभी पुलिस थानों, पुलिस लाइनों एवं समस्त पुलिस कार्यालयों में प्रदर्शित किया जाएगा। ताकि आमजन और पुलिस कार्मिकों को प्रेरणा मिल सके। 31 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे प्रत्येक थाना पुलिस लाइन सहित सभी पुलिस कार्यालयों में एकता दिवस शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

लखनऊ में सुबह 8:45 बजे रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। शेष सभी जिलों में सुबह 8:00 बजे से जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित कराया जाएगा। प्रमुख सचिव गृह ने इस कार्यक्रम में व्यापक जन सहयोग की अपेक्षा की है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, स्कूली छात्रों, खिलाड़ियों एवं पुलिस बल के जवानों को इस आयोजन में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। सभी जिलों में शाम 5:00 बजे सार्वजनिक स्थान, सड़क पर राज्य पुलिस सहित अन्य वर्दीधारी बलों एवं एजेंसियों के द्वारा मार्च पास्ट का व्यापक स्तर पर आयोजन भी सुनिश्चित कराया जाए।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.