ETV Bharat / state

मुलायम सिंह यादव का 83वां जन्मदिन: अखिलेश ने खिलाया केक, मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

author img

By

Published : Nov 22, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Nov 22, 2021, 6:38 PM IST

सपा कार्यकर्ताओं ने राजधानी लखनऊ स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय सहित प्रदेशभर में सपा संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज 83वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर पीएम मोदी और सीएम योगी सहित कई नेताओं ने उनको बधाई दी. वहीं, देर शाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देकर आशीर्वाद लेने पहुंचे.

मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन.
मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में सपा मुख्यालय पर भी एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया. मुलायम सिंह यादव पार्टी ऑफिस पहुंचे. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रोफेसर राम गोपाल यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल सहित तमाम बड़े नेता और हजारों कार्यकर्ताओं ने मुलायम को जन्मदिन की बधाई दी. वहीं, देर शाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देकर आशीर्वाद लेने पहुंचे.

रामगोपाल यादव और अखिलेश यादव ने शॉल पहनाकर मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई दी और आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने 83 किलो का लड्डू और केक काटकर जन्मदिन मनाया. जन्मदिन पर सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की तरफ से कई कार्यक्रम और गीत प्रस्तुत किए गए.

मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन.

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने कहा कि जन्मदिन पर बधाई देने के लिए आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं. उन्होंने कहा कि आज हमारा जन्मदिन है आप भी अपना जन्मदिन मनाइए हम जरूर आएंगे. कहा कि जितना प्यार आप सबने दिया है उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं. सही जन्मदिन तब होगा जब हर गरीब का जन्मदिन इसी तरह मनाया जाएगा.

मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन.

मुलायम सिंह यादव ने कहा कि नौजवानों के अंदर जोश और उत्साह है. मैं सबसे कहना चाहता हूं कि परिवर्तन की राजनीति को कामयाब बनाइये. मैं विश्वास दिलाता हूं कि जो आशा हमसे करते हो वो पूरी होगी. जिस विश्वास के साथ आप सम्मान कर रहें उसका मैं आभारी हूं. कार्यक्रम में रालोद के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे भी पहुंचे और उन्होंने बधाई दी. मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी, आप सांसद संजय सिंह पहुंचे. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम योगी आदित्यनाथ सहित कई नेताओं ने उन्हें ट्वीट करके बधाई दी है.

समाजवादी पार्टी की तरफ से प्रदेश भर के सभी जिला मुख्यालयों पर नेता जी का जन्मदिन सादगी पूर्ण तरीके से मनाने को कहा गया. साथ ही साहित्यिक रूप से एक संगोष्ठी का भी आयोजन करने की बात कही गई. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश भर से लखनऊ पहुंचे हैं. ईटीवी भारत ने कार्यकर्ताओं से बात की तो उन्होंने कहा कि नेता जी को बधाई देने और संकल्प लेने आए हैं, जिससे 2022 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई जा सके. कार्यकर्ताओं ने कहा कि हम सब नेता जी को जन्मदिन की बधाई देने आए हैं.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव की पार्टी की तरफ से भी नेता जी का जन्मदिन मनाया जाएगा. सैफई में जन्मदिन समारोह मनाने की तैयारी की गई है. वहीं, राजधानी लखनऊ में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर भी नेता जी का जन्मदिन मनाया जाएगा. शिवपाल सिंह यादव दोनों कार्यक्रमों में उपस्थित रहेंगे.

देखने वाली बात यह महत्वपूर्ण होगी कि मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी पार्टी के साथ शिवपाल सिंह यादव की पार्टी का गठबंधन हो पाता है या नहीं. सपा सूत्रों का कहना है कि अभी सिर्फ जन्मदिन मनाया जाएगा. गठबंधन पर फैसला बाद में किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव का 83 वां जन्मदिन: अखिलेश-शिवपाल काटेंगे केक

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर उनके दीर्घायु के लिए 83 किलो का केक काटकर खुशियां मनाई गईं. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया. युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि आज नेताजी के जन्मदिन के अवसर पर उनके दीर्घायु की कामना के साथ समाजवादी रसोई का आयोजन किया गया. कार्यालय के सामने विक्रमादित्य मार्ग पर लोगों को भोजन कराया गया.

देर शाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देकर आशीर्वाद लेने पहुंचे.
देर शाम प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव भी मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देकर आशीर्वाद लेने पहुंचे.

शिवपाल ने पैर छूकर लिया बड़े भाई का आशीर्वाद

सैफई में मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन मनाने के बाद राजधानी लखनऊ पहुंचे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर शिवपाल सिंह यादव ने उन्हें बधाई देते हुए दीर्घायु की कामना की. मुलायम सिंह यादव ने उन्हें आशीर्वाद दिया. माना जा रहा है कि सपा के साथ गठबंधन या विलय को लेकर आज रात तक कोई बड़ा फैसला हो सकता है.

मुलायम सिंह को दी जन्मदिन की बधाई.
मुलायम सिंह को दी जन्मदिन की बधाई.

अपर्णा यादव ने भी दी बधाई
मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा सिंह यादव भी आवास पर पहुंची और उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. इस अवसर पर सपा अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मौजूद रहे. मुलायम सिंह की पत्नी साधना व परिवार के अन्य सभी सदस्य मौजूद रहे.देर रात तक प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव भी मुलायम सिंह यादव को जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पर पहुंचेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 22, 2021, 6:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.