ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आने पर होगी छात्रसंघ की बहाली

author img

By

Published : May 1, 2023, 9:20 AM IST

निकाय चुनाव में जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने छात्र नेताओं से संपर्क साधा है. सपा कार्यालय में मुलाकात के दौरान अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर छात्र संघ बहाली का आश्वासन दिया है. साथ ही मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा के लिए जनमत जुटाने का आह्वान भी किया. वहीं गोमतीनगर में कायस्थ समाज की बैठक में मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा को समर्थन देने का निर्णय किया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए विभिन्न समाज के नेताओं से संपर्क स्थापित कर रही है. अब तक जो छात्र संघ के अध्यक्ष रहे हैं उनसे भी मुलाकात का सिलसिला जारी है. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय पर छात्र नेताओं से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार, अपराध, अन्याय चरम पर है. सपा की सरकार बनी तो लखनऊ विश्वविद्यालय में छात्र संघ की बहाली की जाएगी. साथ ही शिक्षा के क्षेत्र की तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा.

अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आते ही छात्रसंघ की होगी बहाली .
अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आते ही छात्रसंघ की होगी बहाली .

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में ही लखनऊ को विकसित किया गया. हमें युवाओं पर भरोसा है कि उनके समर्थन और सहयोग से समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा और पार्षदों को बड़ी जीत मिलेगी. इस मौके पर समाजवादी पार्टी की मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा ने समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव को भरोसा दिया कि वह नगर निगम में राजधानी को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने का काम करेंगी. सत्ता की भूख के चलते भाजपा लोकतंत्र और संविधान की सभी परम्पराओं और मर्यादाओं को ध्वस्त कर रही है. समाजवादी पार्टी की परिवर्तन की यह लड़ाई बहुत अहम है. इसलिए सबको मजबूती देने का निर्णय लेने होगा.

अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आते ही छात्रसंघ की होगी बहाली .
अखिलेश यादव ने कहा-सपा की सरकार आते ही छात्रसंघ की होगी बहाली .

इस मौके पर छात्र नेताओं ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमेशा छात्रों और युवा नेताओं का साथ दिया है. अन्याय उत्पीड़न के खिलाफ हमेशा समाजवादी पार्टी ने साथ दिया है. सभी नेताओं ने
मेयर प्रत्याशी वंदना मिश्रा को समर्थन देने का यकीन अखिलेश यादव को दिया है. बैठक में विधायक रविदास मेहरोत्रा, पूर्व मंत्री अरविन्द सिंह गोप, पूर्व मंत्री डॉ. राजपाल कश्यप, अरविन्द कुमार सिंह और पूर्व मंत्री सुनील सिंह साजन मौजूद रहे.


कायस्थ समाज करेगा सपा की मेयर प्रत्याशी का समर्थन

लखनऊ के गोमतीनगर में कायस्थ समाज की बैठक में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी वंदना मिश्रा को महापौर पद के चुनाव में भारी जीत दिलाने की अपील की गई. बैठक में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का आभार प्रकट किया गया. यह भी कहा गया कि महापौर पद के चुनाव में अखिलेश यादव ने कायस्थ समाज के सबसे ज्यादा प्रत्याशी दिए हैं. बैठक की अध्यक्षता राजीव प्रधान ने की.

यह भी पढ़ें : बृजभूषण शरण सिंह का विवादों से है पुराना नाता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.