ETV Bharat / state

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा, बरेली एसएसपी के हटाए जाने पर कही यह बात

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 7:56 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली मे हटाए गए एसएसपी प्रभाकर चौधरी को लेकर सियासत गर्म हो गई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार को घेरा है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जारी बयान में कहा है कि 'देश की जनता भाजपा सरकार से बहुत दुखी है. भाजपा ने सिर्फ नारे दिए हैं. कोई काम नहीं किया है. भारत सिर्फ बातों से नहीं ठोस कामों से बदलेगा. उन्होंने कहा कि 'I.N.D.I.A' गठबंधन भाजपा के एनडीए गठबंधन को हरायेगा. उत्तर प्रदेश के सन्दर्भ में समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में ‘80 हराओ-भाजपा हटाओ‘ का नारा दिया है.'

अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा
अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बरेली एसएसपी प्रभाकर चौधरी के हटाये जाने पर कहा कि 'भाजपा सरकार ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया है. बरेली में भाजपा के लोग दंगा कराना चाहते थे. जिस अधिकारी ने दंगा होने से रोका उसके खिलाफ सरकार ने कार्रवाई कर दी. उत्तर प्रदेश में जो कानून व्यवस्था की बात करता है उसे सरकार बर्खास्त कर देती है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज जारी बयान में कहा है कि 'भारत की पहचान सामाजिक सद्भाव, भाईचारा, हिन्दू-मुस्लिम एकता से है. देश की पहचान गंगा-जमुनी तहजीब से है, लेकिन भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है. विकास रोक दिया है. महंगाई का मुद्दा उठाने पर लोगों को जेल भेज दिया जाता है. भाजपा ने जनता से किये वादों को पूरा नहीं किया. इनका हर वादा जुमला निकला. महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है. डीजल-पेट्रोल, गैस, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर हैं. किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई. दालों की कीमत बहुत बढ़ गईं. यह मुनाफा किसकी जेब में जा रहा है? किसानों को फसलों की एमएसपी नहीं मिली.'


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि 'देश की हालत बेहद खराब है. मणिपुर के मुद्दे पर सरकार चुप है. क्या आज के समय में कोई कल्पना कर सकता है कि बेटियों को निर्वस्त्र घुमाया जाएगा और सरकार चुपचाप देखती रहेगी. पूरी भाजपा सरकार मणिपुर की घटना छिपा कर बैठी थी. दुनिया में देश की बदनामी हुई है. प्रधानमंत्री जी जवाब क्यों नहीं दे रहे हैं? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मणिपुर में जो कुछ हुआ वह सरकार के इशारे पर हो रहा है. भाजपा देश को धोखा दे रही है. देश की दो तिहाई जनसंख्या भाजपा के खिलाफ है. समाजवादी पार्टी ‘इंडिया गठबंधन‘ में शामिल दलों को साथ लेकर भाजपा को हरायेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश के नौजवान मुख्यमंत्री से नौकरी और रोजगार चाहते हैं, लेकिन मुख्यमंत्री के पास कोई जवाब नहीं है. इन्वेस्टर मीट के नाम पर बड़े-बड़े आयोजन हुए, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं उतरा. बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन प्रधानमंत्री ने किया था. उद्घाटन के बाद बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे धंस गया. उसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ, लेकिन मुख्यमंत्री ने जवाब नहीं दिया. भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूट चुके हैं. अब जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटा देगी.'

यह भी पढ़ें : सीएम योगी आदित्यनाथ का विपक्षियों पर हमला, बोले- क्या देश को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.