ETV Bharat / state

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर अखिलेश यादव ने दी श्रद्धांजलि, कहा, सिर्फ नकारात्मक राजनीति कर रही भाजपा

author img

By

Published : Aug 5, 2023, 2:04 PM IST

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

देखें पूरी खबर

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेता रहे जनेश्वर मिश्र की जयंती पर उनके नाम से स्थापित पार्क में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि 'आज हम सब जनेश्वर मिश्र को याद कर रहे हैं, वह उस पीढ़ी के नेता हैं जो डा. राम मनोहर लोहिया, जयप्रकाश कर्पूरी ठाकुर जिन्होंने समाजवादी आंदोलन को बढ़ाने का काम किया. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से जनेश्वर मिश्र और मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी आंदोलन को आगे बढ़ाने का काम किया, आज के दिन हम सभी समाजवादी लोग संकल्प लेते हैं कि समाजवादी आंदोलन जिस प्रकार से पहले चला है उसको आगे बढ़ाने काम करेंगे.'

जनेश्वर मिश्र की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
जनेश्वर मिश्र की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की
इसके साथ ही सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कल आए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से लोकतांत्रिक ताकतें मजबूत होंगी. सीएम योगी के ज्ञानवापी वाले बयान पर अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम समाज में बंटवारा कर रही है, इसे रोकने के लिए हिंदू समाज से जुड़े लोग आगे आएं. अखिलेश ने मणिपुर और हरियाणा हिंसा के लिए भी बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि भाजपा धर्म का दुरुपयोग कर सत्ता हथियाना चाहती है. भाजपा देश की गंगा जमुनी तहजीब के खिलाफ है. जनता को गुमराह कर समाज को बांटना चाहती है. भाजपा नकारात्मक राजनीति कर रही है.'

जनेश्वर मिश्र पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि 'भाजपा ने रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को चीफ सेक्रेट्री बना रखा है, प्रदेश में पूर्णकालिक डीजीपी नहीं बना रही है. भाजपा भ्रष्टाचार के नए-नए तरीके का आविष्कार कर रही है. उन्होंने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार लगातार बढ़ रहा है. मणिपुर से लेकर हरियाणा तक हो रही घटनाओं के लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार जिम्मेदार है. मणिपुर में महिलाओं को अपमानित किया गया. देश का सिर शर्म से झुक गया. भाजपा की सरकारों में महिला उत्पीड़न की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं. भाजपा महिलाओं को सम्मान नहीं दिला सकती है. उन्होंने कहा कि भाजपा नफरत पैदा कर रही है, ऐसे में सच्चे लोगों को आगे आना पड़ेगा. राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि इससे जनता का न्याय और लोकतंत्र में भरोसा बढ़ा है.'

यह भी पढ़ें : Playboy Job Poster देखकर देहरादून के छात्र ने घुमा दिया फोन, लगी हजारों की चपत, मुकदमा दर्ज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.