ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री मनोज पांडेय बोले- समाजवादी सिपाही हूं, भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं

author img

By

Published : Jan 12, 2022, 9:21 PM IST

यूपी की सियासत में मची हलचल के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विधायक डॉ. मनोज पाण्डेय ने ETV BHARAT से खास बातचीत की. पेश हैं बातचीत के प्रमुख अंश.

सपा नेता डॉ. मनोज पांडेय से खास बातचीत.
सपा नेता डॉ. मनोज पांडेय से खास बातचीत.

लखनऊः यूपी की सियासत में मची हलचल के बीच समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और ऊंचाहार से विधायक डॉ. मनोज पाण्डेय भाजपा में शामिल होने की अफवाहों का खंडन किया है. इसी संबध में डॉ. मनोज पांडेय ने ETV BHARAT से बातचीत करते हुए कई सवालों का बेबाकी से उत्तर दिया.

सपा नेता डॉ. मनोज पांडेय से खास बातचीत.

सवाल: मनोज जी, विभिन्न पार्टियों के नेता सपा में शामिल हो रहे हैं. आपकी अखिलेश यादव से मुलाकात हुई?
मनोज पांडेय: हमारे नेता अखिलेश यादव हैं. हमारी मुलाकात होती रहती है. उनसे मार्गदर्शन पाते रहते हैं. आज भी मुलाकात हुई, कल भी होगी. अब यह ठीक बात है कि बड़ी संख्या में लोग आज हमारे दल की ओर आ रहे हैं. हमें लगता है कि अखिलेश यादव की लोकप्रियता जिस तरीके से उत्तर प्रदेश में बढ़ रही है किसानों, नौजवानों, मजदूर हो, अगड़ा हो, पिछड़ा या दलित हो सारे लोगों के विश्वास का एक केंद्र है. हम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के लिए निश्चित रूप से बड़े गर्व की बात है कि आज अखिलेश यादव के साथ प्रदेश के लोग हैं. उनका कारवां बढ़ता चला जा रहा है. ये इस बात का संकेत है कि 2022 में प्रचंड बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बन रही है.

सवाल: योगी सरकार के कितने मंत्री, विधायक और भी संपर्क में हैं?
मनोज पांडेय: हमें इस विषय में जानकारी नहीं है और अगर होगी भी तो हम नहीं बताएंगे. जहां तक मैं समझता हूं कि किसी पार्टी की नीतियों और उस नेता के सिद्धांत और विचारधारा से प्रभावित होकर वह लोग आ रहे हैं. यह संदेश है कि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनने जा रही है.


सवाल: सोशल मीडिया पर अफवाह उड़ी की स्वामी प्रसाद मौर्य के बेटे को आपकी सीट पर चुनाव लड़ाया जा सकता है. आप भारतीय जनता पार्टी में जा सकते हैं?
मनोज पांडेय: इस तरह के किसी सवाल का जवाब क्या दिया जाए. हम पार्टी के सिपाही हैं. हमारी निष्ठा पर कोई सफाई देने की आवश्यकता नहीं है. मैं ऊंचाहार से विधायक हूं. पार्टी की कृपा से मैं वहां से चुनाव जीता. अखिलेश जी हमारी पार्टी के लीडर हैं. 2022 से भी ऊंचाहार से फिर चुनाव लड़ूंगा.

सवाल: मुख्यमंत्री ने कहा चुनाव 80:20 का होगा. 20 परसेंट समाजवादी पार्टी के लोग गुंडे-माफिया हैं. भारतीय जनता पार्टी के विकास को मतदाता वोट देंगे?
मनोज पांडेयः मैं सहमत हूं. भारतीय जनता पार्टी ने जो 80:20 का अनुपात निकाला है वह सत्य के नजदीक ही दिया है. थोड़ा सा कम दिया है उन्होंने यह 90 और 10 का होता तो ठीक होता. 63.6% उत्तर प्रदेश में किसान है जो अपने उत्पादन के मूल्य के लिए दर-दर भटक रहा है. 1500 रुपये में गेहूं और साढ़े 12 सौ में धान बेच रहा है. 1400 रुपये की डीएपी और यूरिया ले रहा है. 93 लीटर डीजल पर खर्च कर रहा है. 24 घंटे किसान को टॉर्च और डंडा लेकर सांड को भगाने में बीता है. इतने बुरे दिन किसान के लिए कभी नहीं आए. 22 फीसदी से ज्यादा नौजवान बेरोजगार है. डिग्री लेकर सड़क पर घूम रहे हैं. लगभग 90% के करीब अगर मजदूरों को भी जोड़ लें तो समाजवादी पार्टी के साथ खड़े हैं. बचे 10 परसेंट लोग जिन्होंने देश का सिर्फ आर्थिक फायदा उठाने का काम किया और देश संकट में रहा तो कभी संकट दूर करने का काम नहीं किया. 90% लोग समाजवादी पार्टी के साथ हैं, 10% लोग भारतीय जनता पार्टी के साथ.

इसे भी पढ़ें-भाजपा सरकार में पिछड़ों की उपेक्षा से आहत होकर दिया इस्तीफा: दारा सिंह चौहान

सवाल: परशुराम को लेकर तमाम तरह की राजनीति हो रही है. आपने मूर्ति लगाई तो भाजपा ने काउंटर में एक मूर्ति लगाई, क्या कहेंगे?
मनोज पांडेय: मैं इसके लिए अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद दूंगा. जलालाबाद में भगवान परशुराम की जन्मस्थली धार्मिक ग्रंथों में उल्लेखित है. भगवान परशुराम के अष्टधातु की एक बहुत सुंदर मूर्ति स्थापित हुई है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम को जारी किया है. वह शीघ्र शाहजहांपुर के जलालाबाद में प्रबुद्ध सम्मेलन की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा शीघ्र ही वे भी दर्शन करने जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.