लखनऊ: चुनावी माहौल में केवल प्रत्याशी ही नहीं बल्कि उनके कार्यकर्ता भी जनता में पैठ बनाने के लिए नए लुक में दिखाई देते हैं. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने को है और इसी को लेकर के आजकल नेताओं के साथ-साथ कार्यकर्ता भी बड़े उत्साह के साथ कपड़ों की दुकान पर पहुंच रहे हैं. वहां पर नए-नए कपड़े खरीद कर सिलवाने की होड़ में लगे हुए हैं.
लखनऊ के दारुल सफा में स्थित विधानसभा निवास के बगल में कपड़ों के दुकानदारों से जब हमने बात की तो उन लोगों ने ईटीवी भारत को बताया कि बीते कई सालों से वे लोग यहां पर कपड़ों की दुकान चला रहे हैं, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी जिस तरीके से पार्टी आलाकमान से ग्रीन सिग्नल मिल रहे हैं धीरे-धीरे नेता कपड़ों की खरीद कर उन्हें सिलवा रहे हैं.
विधानसभा चुनाव अभी तीन महीने में होना है. अभी से ही नेताओं के द्वारा तैयारियों की शुरुआत कर दी गई है. सिर्फ नेता ही नहीं बल्कि उनके कार्यकर्ता भी दुकानों पर आ रहे हैं और कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. वैसे भी आम जनता चुनाव के मौसम में जानती है कि चुनाव के मौसम में तमाम लोग खुद को नेता घोषित करके सक्रिय हो जाते हैं और चुनाव में दावेदारी की बात करते हैं.
यह भी पढ़ें- माघ मेले की तैयारी शुरू लेकिन रफ्तार है धीमी, जानिए स्नान पर्व की प्रमुख तारीखें
वहीं दुकानदारों ने हमसे बातचीत में बताया कि उनके यहां ज्यादा समाजवादी पार्टी के नेता आते हैं और यहीं से कुर्ते सिलवाने के लिए कपड़ों की खरीदारी कर रहे हैं. कई साल पहले वे लोग बिहार के अलग-अलग जिलों से आकर के यहां पर कपड़े की दुकान चला रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप