ETV Bharat / state

UP बोर्ड परीक्षा: कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी से पहले होगी कोरोना जांच

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 5:25 PM IST

Updated : Jan 9, 2021, 6:01 PM IST

शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते इस साल 50 साल से कम उम्र वाले शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी राजकीय,एडेड और सेल्फ फाइनेंस स्कूलों के शिक्षकों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा इन शिक्षकों की मेडिकल रिपोर्ट को भी चेक किया जाएगा.

UP बोर्ड परीक्षा
UP बोर्ड परीक्षा

लखनऊ: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम चरणों में पहुंच गई है. वहीं कोरोना संक्रमण को देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से इस बार 50 साल से कम उम्र वाले शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. कोरोना से बचाव को लेकर परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है. ऐसे में 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षकों की संख्या भी बढ़ना तय माना जा रहा है. अब इनकी संख्या 5500 से 6000 हो सकती है.

शिक्षा विभाग की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते इस साल 50 साल से कम उम्र वाले शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए सभी राजकीय,एडेड और सेल्फ फाइनेंस स्कूलों के शिक्षकों की विस्तृत जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा इन शिक्षकों की मेडिकल रिपोर्ट को भी चेक किया जाएगा.

शिक्षा विभाग का कहना है कि परीक्षा को देखते हुए इस बार शिक्षकों की सेहत का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है. कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में 50 साल से कम उम्र के शिक्षकों को लगाया जाएगा, जबकि सीनियर शिक्षकों को परीक्षा के दूसरे कामों में लगाया जाएगा. डीआईओएस डॉ.मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि इस बार कक्ष निरीक्षकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी. शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच करने के बाद ही उनकी ड्यूटी लगाई जाएगी.

शिक्षकों को देनी होगी कोरोना रिपोर्ट
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष बोर्ड परीक्षा के लिए कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी में लगे सभी शिक्षकों को एग्जाम के समय जो भी कोरोना जांच की रिपोर्ट देनी होगी. इसके लिए सभी शिक्षकों को शिक्षा विभाग की ओर से समय तय किया जाएगा, जिसके अंदर सभी शिक्षकों को रिपोर्ट देनी होगी. इन कक्ष निरीक्षक की तैनाती की प्रक्रिया शुरू करने को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

छात्रों के बीच 36 स्क्वायर फीट की दूरी
बता दें कि बीते वर्षों में एक परीक्षा केंद्र पर लगभग 1,200 छात्रों के एग्जाम देने की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस बार बोर्ड की ओर से इसे घटाकर अधिकतम 800 कर दिया गया है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हर स्टूडेंट के बीच 36 स्क्वायर फीट की दूरी रहेगी. बोर्ड के नियम के अनुसार 500 स्क्वायर फीट के कमरे में सिर्फ 14 से 15 स्टूडेंट ही परीक्षा देंगे.

यूपी बोर्ड के आंकड़े

  • इस बार यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 56,03,813 छात्र शामिल होंगे.
  • 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 16,74,022 छात्र शामिल होंगे.
  • वहीं इस बार 13,20,290 छात्राएं दसवीं के बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगी.
  • 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 26,09,501 छात्र शामिल होंगे.
  • जिसमें 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 छात्र शामिल होंगे.
  • वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 11,35,730 छात्राएं शामिल होंगी.
  • इस बार राजधानी लखनऊ में 50,356 छात्र 10वीं के बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे.
  • इस बार राजधानी में 51,321 छात्र 12वीं के बोर्ड एग्जाम में शामिल होंगे.

Last Updated : Jan 9, 2021, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.