ETV Bharat / state

लखनऊ में कुछ दिन पहले बनी सड़क धंसी, खुल गई गड्ढा मुक्ति की पोल

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:13 PM IST

उत्तर प्रदेश में गड्ढे मुक्ति की पोल लखनऊ के विकास नगर (Road collapse in Vikas Nagar) में खुल गई. यहां हाल ही में सीवर लाइन डालने के बाद जिस सड़क का निर्माण किया गया था वह सोमवार की सुबह धंस गई.

a
a

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में गड्ढे मुक्ति की पोल लखनऊ के विकास नगर (Road collapse in Vikas Nagar) में खुल गई. यहां हाल ही में सीवर लाइन डालने के बाद जिस सड़क का निर्माण किया गया था वह सोमवार की सुबह धंस गई. इस सड़क के धंस जाने की वजह से इस अति व्यस्त मार्ग पर यातायात भी बाधित हो गया. करीब 15 फीट की चौड़ाई में यह गड्ढा धंस गया है. ऐसे में सड़क निर्माण की गुणवत्ता की परख लोगों को स्पष्ट हो गई.

लोक निर्माण विभाग का कहना है कि बहुत जल्द ही सड़क को दुरुस्त करवा दिया जाएगा, लेकिन लोगों की नजर में सवाल यह उठ रहा है कि अभी कुछ महीने पहले बनाई गई सड़क इतनी जल्दी धंस कैसे गई. पीडब्ल्यूडी का कहना है कि हाल ही में यहां पर जल निगम ने सीवर लाइन बिछाई थी, जिसके अंदर रिसाव होने की वजह से यह सड़क धंस गई है.

लखनऊ में कुछ दिन पहले बनी सड़क धंसी

राजधानी में सड़क धंसने के मामले में प्रमुख सचिव PWD नरेंद्र भूषण ने कहा कि मरम्मत का काम शीघ्रातिशीघ्र शुरू हो रहा है. लखनऊ नगर निगम की सीवर लाइन लीक हो गई थी, उसकी वजह से यह सड़क धंस गई, जल्द ठीक होगी. गौरतलब है कि यह सड़क करीब दो महीने पहले ही बनाई गई है. विकासनगर में थाने के नजदीक अमृत योजना के तहत गहरी सीवर लाइन की खुदाई की गई थी, जिसके बाद सड़क का निर्माण किया गया था. सड़क निर्माण के बाद अंदर सीवर लाइन धंस गई थी, जिसकी वजह से सड़क भी बैठ गई.

यह भी पढ़ें : एनसीसी दिवस पर दिखी प्रगति की झलक, कैडेटों ने सांस्कृतिक प्रस्तुति में दिखाई प्रतिभा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.