ETV Bharat / state

Lucknow Road Accident में दो लोगों की मौत, तिलक समारोह से लौट रहे युवक को बेकाबू डंपर ने रौंदा

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 10:34 PM IST

राजधानी लखनऊ (Lucknow Road Accident) के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसों में तिलक समारोह से लौट रहे युवक समेत दो लोगों की मौत हो गई. दोनों सड़क हादसों में वाहन चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है.

म

लखनऊ : राजधानी के लखनऊ में हुए दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई. थाना बीबीडी के अंतर्गत तिलक समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार को डम्पर ने टक्कर मार दी. जिससे बाइकसवार युवक की मौके पर मौत हो गई. बाजार खाला थाना अंतर्गत बोलेरो और कार की टक्कर से कार सवार एक युवक की मौत हो गई. कार में बैठे दो लोग घायल हो गए हैं. मौका पाकर बोलेरो चालक भाग निकला. वाहन चालकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में लग गई है.

पुलिस के मुताबिक थाना कुर्सी जिला बाराबंकी के रहने वाले सचिन रावत अपने दोस्तों के साथ ग्राम धतिगरा थाना बीबीडी में तिलक समारोह में अपने दो दोस्तों के साथ गया थे. तिलक से घर वापस लौटते वक्त रैथा रोड के पास खड़े होकर सचिन रावत अपने दोस्तों का इंतजार करने लगा. तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद डम्पर चालक मौके से भाग निकला. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने डंपर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है.

बाजार खाला पुलिस के मुताबिक निवासी करदा थाना मौरावां जनपद उन्नाव रहने वाले वरुण मिश्रा अपनी कार से लखनऊ से उन्नाव घर की तरफ जा रहे थे. मिल एरिया ओवरब्रिज थाना बाजार खाला के अंतर्गत सामने से आ रहे बोलेरो वाहन चालक ने सामने से टक्कर मार दी. जिससे अरुण मिश्रा की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि गाड़ी में सवार मोहम्मद इमरान और गुलाम हुसैन निवासी उपरोक्त गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके का फायदा उठाकर बोलेरो चालक वाहन लेकर भाग निकला. घायल दो लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. परिवारवालों की शिकायत पर बोलेरो चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

यह भी पढ़ें : Ayodhya News : सरयू तट पर तैयार हो रहा रामायण क्रूज, इस महीने से पर्यटक कर सकते हैं सैर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.