ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क हादसा, दो लोगों की मौत

author img

By

Published : Jun 12, 2023, 6:42 AM IST

रविवार को लखनऊ में सड़क हादसा (Road accident in Lucknow) हो गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
लखनऊ में सड़क हादसा road accident in lucknow लखनऊ में सड़क दुर्घटना lucknow road accident

लखनऊ: रविवार को लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Lucknow) में दो लोगों की जान चली गयी. निर्माणाधीन लखनऊ-हरदोई हाइवे पर रहीमाबाद थाना क्षेत्र के गुलाल खेडा गांव के पास लखनऊ की तरफ से आ रही स्कार्पियो गाड़ी ने बाइक सवार को पीछे से टक्कर मार दी. इसमें उसकी मौत हो गयी. वहीं लखनऊ में सड़क हादसा हुआ, जिसमें शादी समारोह में लाइटिंग का काम करने वाले युवक की मौत हो गई.

अतरिक्त इंस्पेक्टर पारस नाथ यादव ने बताया कि रविवार को 40 वर्षीय शख्स बाइक से रहीमाबाद की तरफ आ रहा था. तभी स्कार्पियो सवार ने टक्कर मार दी. हेलमेट ने पहनने की वजह से बाइक सवार की सिर फट गया और उसकी मौके पर मौत हो गयी. इस शख्स की शिनाख्त नहीं हो पायी.



ठाकुरगंज के सज्जादगंज निवासी लखन के मुताबिक भाई सोहनलाल (27 वर्ष) शादी समारोह में लाइटिंग का काम करता था. शनिवार शाम को घर के पास के रहने वाले मुकेश के साथ घूमने के लिए निकला था. शाम को पुलिस ने सूचना दी कि सोहनलाल का सैरपुर के यादव चौराहे के पास बाइक साइकिल से टकरा गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल सोहनलाल को ट्रामा सेंटर भेजा गया है. जब परिवार के लोग वहां पहुंचे, तो सोहनलाल की मौत हो चुकी थी. लखनऊ में सड़क हादसा (lucknow road accident) को लेकर इंस्पेक्टर सैरपुर के मुताबिक अभी इस मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- G20 Summit 2023 : दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में शामिल हुए मेहमान, आतिशबाजी का भी उठाया लुत्फ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.