ETV Bharat / state

लखनऊ में सड़क हादसा, एक की मौत और दो अन्य घायल

author img

By

Published : Apr 24, 2023, 7:32 AM IST

रविवार को लखनऊ में सड़क हादसा (Road accident in Lucknow) हो गया. इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.

Etv Bharat
लखनऊ में सड़क हादसा लखनऊ में सड़क दुर्घटना road accident in lucknow

लखनऊ: रविवार को लखनऊ में सड़क दुर्घटना (Road accident in Lucknow) हो गयी. यहां एक तेज रफ्तार डंपर से स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. मोहनलाल गंज में डम्पर की टक्कर से भूसा लदी ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. इसमें चालक की मौकी पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर पर बैठे दो अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए. उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं अलीगंज में मटियारी ओवरब्रिज पर नो इंट्री में आ रहे ट्रक ने स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी. इससे स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. पुलिस ने स्कॉर्पियो में बैठे लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई.

पुलिस के मुताबिक राम लखन (48) निवासी अचाई थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली लखनऊ में हेमेंद्र कुमार सुशांत गोल्फ सिटी के यहां रहकर काम करता था. रविवार को वह मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गणेशखेड़ा के पास भूसा लदी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आ रहा था. तभी एक तेज रफ्तार डम्पर ने ट्रैक्टर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इससे ट्रैक्टर चला रहे राम लखन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर पर बैठे पप्पू खैराबाद जनपद सीतापुर और सुशान्त गोल्फ सिटी निवासी प्रमोद रावत बुरी तरह घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रामलखन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया. दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है.


थानां प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि ट्रैक्टर मालिक हेमेंद्र कुमार की शिकायत पर अज्ञात डम्पर चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस चालक की तलाश में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ अलीगंज के मटियारी ओवरब्रीज पर शाम को नो इंट्री में एक ट्रक में स्कॉर्पियों में टक्कर मार दी. हादसे में स्कॉर्पियों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गाड़ी में बैठे सभी लोगों को मामूली चोटें आयी हैं. पुलिस घायलों को अस्पताल लेकर पुहंची. वहां डांक्टरों ने इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया.

ये भी पढ़ें- लखनऊ में अवैध वसूली का आरोप, सब-इंस्पेक्टर और कांस्टेबल सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.