ETV Bharat / state

लखनऊ में सेना के ट्रक की टक्कर से इंटर के छात्र की मौत

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 1:28 PM IST

लखनऊ में सेना के ट्रक (Military truck hits scooter) ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में इंटर के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई. स्कूटी चला रहा साथी भी घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Etv Bharat
लखनऊ में सड़क हादसा

लखनऊ: राजधानी में सुबह सेना के ट्रक ने अपने साथी के साथ जा रहे छात्र की स्कूटी में टक्कर मार दी. इससे पीछे बैठा सैफ (18) उछलकर नीचे गिरे गया. गंभीर रुप से घायल हो गया.स्थानीय लोगों ने घायल को ईलाज के लिए अस्पातल पहुंचाया. अस्पलाल पहुंचते ही छात्र ने दम तोड़ दिया. वहीं, स्कूटी चला रहे साथी को मामूली चोटें आई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरु कर दी है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस के मुताबिक इंदिरानगर के खुर्रमनगर निवासी कलीमुद्दीन ने बताया कि बेटा सैफ दुबग्गा स्थित एक निजी स्कूल से 12 वीं की पढ़ाई कर रहा था. सुबह वह अपने साथी के साथ स्कूटी से कहीं जा रहा था. वह सर्वोदय नगर चौराहे के पास पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रहे सेना के ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी. टक्कर से सैफ उछलकर नीचे गिर गया और ट्रक के नीचे आ गया. इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के तुरंत बाद ट्रक चालक फरार हो गया. हादसा देख बड़ी संख्या में लोगों इकट्ठा हुए. पुलिस ने घायलों को ट्रामा सेंटर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सैफ को मृत घेाषित कर दिया. वहीं, स्कूटी चला रहे साथी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है. मृतक के परिवार में शोक का महौल हैं.

इसे भी पढ़े-गोरखपुर-कुशीनगर हाईवे पर सड़क हादसा, छह लोगों की मौत और 27 अन्य घायल

इंस्पेक्टर गाजीपुर सुनील सिंह के मुताबिक मिलेट्री के ट्रक ने सामने से आ रही स्कूटी में टक्कर मार दी. स्कूटी में पीछे बैठा छात्र सैफ ट्रक के नीचे आ गया. मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया. वहीं, स्कूटी चला रहे युवक को मामूली चोट आई है. ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है. ड्रायवर की तलाश की जा रही है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़े-हाथरस में धुंध के कारण बड़ा सड़क हादसा, कई गाड़ियां टकराईं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.