ETV Bharat / state

निकाय चुनाव : ओबीसी की स्थिति का आकलन किए बिना नहीं दिया जा सकता आरक्षण, आज भी होगी बहस

author img

By

Published : Dec 21, 2022, 8:33 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 9:24 PM IST

निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल जनहित याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई हुई. समय की कमी के चलते सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. लिहाजा न्यायालय गुरुवार को भी मामले की सुनवाई करेगा.

म

लखनऊ : निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण लागू किए जाने के मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल जनहित याचिकाओं पर बुधवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान याचियों की ओर से मुख्य रूप से यह दलील दी गई कि निकाय चुनावों में ओबीसी आरक्षण ओबीसी वर्ग की राजनीतिक स्थिति का आकलन किए बिना नहीं तय किया जा सकता है. हालांकि समय की कमी के चलते सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. लिहाजा न्यायालय गुरुवार को भी मामले की सुनवाई करेगा. इस दौरान निकाय चुनावों की अधिसूचना जारी करने पर लगी रोक भी गुरुवार तक जारी रहेगी.


यह आदेश न्यायमूर्ति देवेन्द्र कुमार उपाध्याय और न्यायमूर्ति सौरभ लवानिया (Justice Devendra Kumar Upadhyay and Justice Saurabh Lavania) की खंडपीठ ने वैभव पांडेय व अन्य याचियों की ओर से दाखिल याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए दिया. याची पक्ष की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी मिश्रा ने दलील दी कि सरकार द्वारा जिस तरह से ओबीसी आरक्षण जारी किया गया है, वह अपने आप में गलत है. उनका कहना था कि निकाय चुनावों में पिछड़े वर्ग को मिलने वाला आरक्षण नौकरियों अथवा दाखिले इत्यादि में दिए जाने वाले आरक्षण से भिन्न है.

न्यायालय के समझ कहा गया कि यह एक राजनीतिक आरक्षण है, न कि सामाजिक, शैक्षिक अथवा आर्थिक. दलील दी गई कि सर्वोच्च न्यायालय ने इसीलिए सुरेश महाजन मामले में सुरेश महाजन मामले में ट्रिपल टेस्ट फार्मूले की व्यवस्था अपनाने का आदेश दिया था. क्योंकि ट्रिपल टेस्ट के जारी ही पिछड़े वर्ग की सही राजनीतिक स्थिति का आकलन किया जा सकता है. याची पक्ष की ओर से सरकार के रैपिड सर्वे को ट्रिपल टेस्ट फार्मूले जैसा मानने की दलील का विरोध करते हुए कहा गया कि सही स्थिति का आकलन इस उद्देश्य के लिए डेडिकेटेड कमेटी (dedicated committee) का गठन कर के ही किया जा सकता है. याची पक्ष की बहस गुरुवार को भी जारी रहेगी. इसके पश्चात राज्य सरकार अपना पक्ष रखेगी.

यह भी पढ़ें : मंत्री के इस आदेश के कारण रात में थमे रोडवेज बसों के पहिए, डग्गामार काट रहे चांदी

Last Updated : Dec 21, 2022, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.