लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी में विधायकों की बगावत का मामला कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई ऐसे मौके आए जब बसपा के विधायकों ने पार्टी से बगावत कर दूसरे दलों के संपर्क में आए और इसका सियासी नुकसान बहुजन समाज पार्टी को उठाना पड़ा. 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा के 7 विधायकों का पार्टी से बगावत करने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे बहुजन समाज पार्टी अपने विधायकों को संभाल नहीं पा रही. इस बगावत के बाद बहुजन समाज पार्टी को इसका सियासी नुकसान भी उठाना पड़ सकता है.
बसपा के 40 विधायक टूटकर बनाई थी मुलायम सिंह सरकार
साल 2003 में उत्तर प्रदेश में स्पष्ट बहुमत किसी पार्टी को न मिलने के कारण मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए बसपा के 40 विधायकों को तोड़ लिया था. यह उत्तर प्रदेश की राजनीति का एक बड़ा घटनाक्रम था. 1995 के गेस्ट हाउस कांड के बाद 2003 में बसपा के 40 विधायकों को तोड़कर मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार बनाई थी. इसके बाद बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती ने तमाम तरह के गंभीर और विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप मुलायम सिंह सरकार पर लगाए थे. इसके बाद जब 2007 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने में सफल रही.
बसपा विधायकों को संतुष्ट नहीं कर पा रही हैं मायावती
राजनीतिक विश्लेषक प्रद्युम्न तिवारी कहते हैं कि बहुजन समाज पार्टी के मल्टीनेशनल कंपनी वाली छवि है और वह विधायकों से भी उसी तरह का व्यवहार रखती है. तमाम बार विधायकों के आचरण को लेकर भी सवाल उठते रहे हैं जब पार्टी के विधायक अपनी पार्टी नेतृत्व से संतुष्ट नहीं होते तो इस प्रकार की घटनाएं होती हैं.
अपना सियासी लाभ देखकर विधायक करते हैं बगावत
राजनीतिक विश्लेषक कहते हैं कि बसपा के बागी विधायक इसलिए साथ छोड़ रहे हैं कि उन्हें लग रहा है कि मायावती से दलित समाज के लोग दूर हो रहे हैं. इसलिए वह विधायक अपना अस्तित्व बचाने के उद्देश्य से दूसरे दलों के संपर्क में आ रहे हैं. इसके राजनीतिक मायने भी हैं कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले अपने अपने समीकरण दुरुस्त करने के उद्देश्य से विधायक अपनी सुविधानुसार काम कर रहे हैं. कुल मिलाकर 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले बसपा में 7 विधायकों की हुई बगावत ने तमाम तरह के नए राजनीतिक समीकरण खड़े कर दिए हैं. अब देखने वाली बात यह होगी कि विधानसभा चुनाव के दौरान बहुजन समाज पार्टी दलित समुदाय और मुस्लिम बिरादरी का कितना साथ पाकर चुनाव में कितनी सीटें जीत पाती है.