RB Lal under investigation : वीसी आरबी लाल के खिलाफ एसटीएफ की जांच पूरी, जल्द दर्ज हो सकती है FIR

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 10:16 AM IST

म

एसटीएफ की जांच में प्रयागराज नैनी स्थित शुआट्स विश्वविद्यालय (AAIDU) के कुलपति आरबी लाल (RB Lal under investigation) फंस चुके हैं. साथ ही उनके सह आरोपी उनकी पत्नी और भाई एसबी लाल पर भी शिकंजा कसता नजर आ रहा है. इन सभी पर मनी लाॅड्रिंग, धर्म परिवर्तन समेत कई गंभीर आरोप हैं.

लखनऊ : यूपी एसटीएफ की गोपनीय जांच में प्रयागराज नैनी स्थित सैम हिग्गन बॉटम यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड साइंसेज (शुआट्स) के कुलपति आरबी लाल फंस चुके हैं. शासन ने जिन आरोपों को लेकर एसटीएफ से जांच करवाई थी, वे सभी आरोप सही पाए गए हैं. ऐसे में अब एजेंसी ने प्रयागराज पुलिस को आरबी लाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई करने के लिए कहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आरबी लाल व उनके भाई एसबी लाल समेत कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. दरअसल, आरबी लाल पर भ्रष्टाचार व धर्म परिवर्तन कराने समेत कई आरोप हैं.

एसटीएफ के सूत्रों के मुताबिक जांच में आरबी लाल पर विश्वविद्यालय में वित्तीय अनियमितता, यूनिवर्सिटी में ही ईशु दरबार चलाना और उसी में धर्म परिवर्तन करना समेत कई गंभीर आरोपों सही पाए गए हैं. हालांकि इन मामलों की जांच केंद्रीय एजेंसियां सीबीआई और ईडी भी कर रही है. ईडी तो आरबी लाल, उनकी पत्नी व भाई एसबी लाल से पूछताछ कर चुकी है. अप्रैल 2021 में ईडी की टीम ने प्रो आरबी लाल, उनके भाई एसबी लाल और उनकी पत्नी समेत करीब सात व्यक्तियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मुकदमा दर्ज किया था. उन पर मिशनरी के नाम पर करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के आरोप हैं. इसके अलावा विश्वविद्यालय के धन का दुरुपयोग करने का आरोप भी है.

बता दें, बीते साल सीबीआई ने आरबी लाल समेत 3 वकीलों के खिलाफ 419, 420, 467, 468, 471 व 409 के तहत मुकदमा दर्ज किया था. आरोप था कि आरबी लाल इन वकीलों के द्वारा हाईकोर्ट में फर्जी याचिका दाखिल करवाता था. फिर उसका भुगतान विश्वविद्यालय के कोष से कर देता था. जांच में कई याचिकाएं फर्जी साबित हुई थीं. आरबी लाल से जुड़ा सबसे चर्चित मामला 22 करोड़ से अधिक के एक्सिस बैंक के गबन का है. इसके अलावा मिशनरी के नाम पर जमीनों को हड़पने के भी गंभीर आरोप हैं.

यह भी पढ़ें : Weather condition in Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश में गरज चमक के साथ बारिश तथा ओला गिरने की चेतावनी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.