आरएलडी ने कहा, जिन्हें खुद के डीएनए पर शक वही दूसरों पर जताते हैं अविश्वास

author img

By

Published : Dec 3, 2022, 4:16 PM IST

ो
()

राष्ट्रीय लोकदल के उत्तर प्रदेश के सदस्यता अभियान प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने खतौली में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नेता के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. उनका कहना है कि भाजपा नेता ने राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह (National President Chaudhary Jayant Singh) के प्रति अशोभनीय शब्दों के प्रयोग किया है.

लखनऊ : राष्ट्रीय लोकदल के उत्तर प्रदेश के सदस्यता अभियान प्रभारी सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी ने खतौली में भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के नेता के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. उनका कहना है कि भाजपा नेता ने राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह (National President Chaudhary Jayant Singh) के प्रति अशोभनीय शब्दों के प्रयोग किया है. आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों को अपने खुद के डीएनए पर शक होता है वही दूसरों के डीएनए पर अविश्वास की बातें करते हैं.

उन्होंने कहा कि चौधरी जयन्त सिंह अपने पितामह किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह के ही पदचिन्हों पर चल रहे हैं और उनमें चौधरी परिवार का ही डीएनए है. उचित यही होगा कि भाजपा नेता अपना डीएनए चेक कराएं तो उन्हें खुद की असलियत का पता चल जाएगा. आरएलडी प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा नेताओं ने मैनपुरी, रामपुर और खतौली के किसी भी चुनाव क्षेत्र में न किसानों के मुददे पर कोई बात की और न ही आम जनता की समस्याओं पर कोई प्रकाश डाला. वास्तविकता यह है कि किसान वर्ष 2014 से अपनी आमदनी दोगुनी होने का रास्ता देख रहा है, जबकि फसलों की लागत चार गुनी हो गई है. गन्ने के समर्थन मूल्य की घोषणा अब तक नहीं हुई है, जबकि पेराई सत्र प्रारम्भ हुए महीनों बीत चुके हैं. आम जनता के रहन सहन और उसके भोजन की थाली पर मंहगाई का डंक लगातार लग रहा है, लेकिन हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री मंहगाई पर एक भी शब्द बोलना उचित नहीं समझते हैं. समाज में बेकारी लगातार बढ़ती जा रही है और मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार का केवल लाॅलीपाॅप दिखा रहे हैं.


प्रदेश प्रभारी ने कहा कि वर्तमान ही नहीं आगामी चुनाव में भी प्रदेश की जनता सामाजिक और आर्थिक मुददों के साथ-साथ रोजगार को ध्यान में रखते हुए मतदान करेगी और निश्चित रूप से भाजपा शासन को आईना दिखाएगी.

यह भी पढ़ें : आयुष एडमिशन घोटाला, गोआ ट्रिप से लेकर अधिकारियों को देता था महंगे गिफ्ट, STF ने किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.