ETV Bharat / state

राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम से लापता कांग्रेसियों को बृजलाल खाबरी ने थमाया नोटिस

author img

By

Published : May 22, 2023, 1:31 PM IST

यूपी में कांग्रेस के नेता ही पार्टी को संजीदगी से नहीं ले रहे हैं. लखनऊ में आयोजित राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम से पार्टी ने बड़े नेता ही नदारद रहे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने ऐसे सभी नेताओं और पदाधिकारियों को नोटिस भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी 21 मई को प्रदेश कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर रविवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किए गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश से जुड़े ज्यादातर पदाधिकारी गायब रहे. प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने इसे गंभीरता से लेते हुए कार्यक्रम से गैरमौजूद रहने वाले नेताओं को नोटिस जारी किया है. इन पदाधिकारियों से तीन दिन में जवाब मांगा गया है.

निष्क्रिय कांग्रेसियों पर होगी कार्रवाई : कांग्रेस पार्टी की ओर से 21 मई को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई. इस मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस के सदस्य, पूर्व लोकसभा और विधानसभा प्रत्याशी रहे नेता, नगर निगम के मेयर प्रत्याशी, पार्षद व फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था. बताया जाता है कि बैठक में बुलाए गए दर्जनों नेता और पदाधिकारी नहीं आए. ऐसे पदाधिकारियों और नेताओं को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने नोटिस जारी किया है.

निकाय चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी नए सिरे से संगठन को संवारने की तैयारी में जुटी हुई है. नोटिस का जवाब से पार्टी को अंदाजा हो जाएगा कि संगठन में कौन-कौन से पदाधिकारी सक्रिय हैं. बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बने 10 महीने से अधिक का समय हो चुका है. कांग्रेस के नियम के अनुसार नए प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद नई कार्यकारिणी का भी गठन जरूरी है. मगर यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष बृजलाल खाबरी नई कार्यकारिणी नहीं बना सके हैं.

Congress leader notice
राजीव गांधी की पुण्यतिथि कार्यक्रम से नदारद रहने वाले नेताओं को बृजलाल खाबरी ने नोटिस भेजकर तीन दिनों में जवाब मांगा है.

पहले निकाय चुनाव के बाद प्रदेश में नई कार्यकारिणी के गठन की दावे किए जा रहे थे. अब निकाय चुनाव भी हो चुके हैं, ऐसे में कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बनने की उम्मीद जताई जा रही है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि में शामिल नहीं होने वाले पदाधिकारियों को भेजे गए नोटिस को पदाधिकारी कांग्रेस की नई कार्यकारिणी बनने से पहले का अभ्यास मान रहे हैं. नोटिस के जरिये पार्टी ने सक्रिय नहीं रहने वालों को पार्टी छोड़ने का संदेश भी दिया है.

निकाय चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक : सोमवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में निकाय चुनाव में पार्टी की स्थिति को लेकर समीक्षा बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी ने सभी जिला अध्यक्षों और फ्रंटल संगठन के लोगों को प्रदेश कार्यालय में बुलाया गया. अवध क्षेत्र के प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे ने बताया कि इस बैठक में पार्टी इस बार के चुनाव नतीजों की समीक्षा हुई. साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों पर चर्चा हुई. नकुल दुबे ने कहा कि इस बार के निकाय चुनाव में कांग्रेस का वोट प्रतिशत बढ़ा है. जो कांग्रेस के खत्म होने की बात करते हैं, यह रिजल्ट उनके लिए एक सबक है.


पढ़ें : कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद भी खुश नहीं डिप्टी CM डीके शिवकुमार, जानिए क्यों

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.