ETV Bharat / state

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नए साल से जारी किए जाएंगे अनारक्षित टिकट

author img

By

Published : Dec 13, 2021, 10:28 PM IST

भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे

लखनऊ में रेलवे प्रशासन (Railway Administration) यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट एक जनवरी 2022 से जारी किए जाएंगे.कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त.

लखनऊ: रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित टिकट एक जनवरी 2022 से जारी किए जाएंगे. कोविड-19 को ध्यान में रखकर इन एक्सप्रेस गाड़ियों में कोविड-19 सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित हो (Ensure adherence to covid-19 safety standards) सके.

-12531 गोरखपुर-लखनऊ जं. एक्सप्रेस (Gorakhpur-Lucknow Junction express) में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14, डी-15 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-12532 लखनऊ जं.-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं डी-12, डी-13, डी-14, डी-15 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15007 वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15008 लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-6, डी-7, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-6, डी-7, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15043 लखनऊ जं.-काठगोदाम एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-5, डी-6, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15044 काठगोदाम-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-5, डी-6, डीएल-1 एवं डीएल-2 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12, डी-13, डी-14 एवं डीएल-1 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.

मण्डल रेल प्रबंधक
मण्डल रेल प्रबंधक

इसे भी पढ़ेः यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने दिए निर्देश, हो खाने-पीने और मेडिकल सुविधा
-15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-7 एवं डी-8 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15103 गोरखपुर-बनारस एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-14 एवं डी-15 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15104 बनारस-गोरखपुर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-14 एवं डी-15 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15105 छपरा-नौतनवा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12 एवं डी-13 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15106 नौतनवा-छपरा एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-12 एवं डी-13 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.
-15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी.

कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway ) में नाॅन-इंटरलाॅक कार्य (non-interlock work) किये जाने के कारण कई गाड़ियां निरस्त रहेंगी.
-दुर्ग से 15, 17 एवं 22 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
-नौतनवा से 17, 19 एवं 24 दिसम्बर, 2021 को चलने वाली 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.