ETV Bharat / state

रेलवे ने कई ट्रेनों के समय में किया बदलाव, यहां देखें समय सारिणी

author img

By

Published : Jan 25, 2021, 10:50 PM IST

उत्तर रेलवे ने ट्रैक्टर रैली और अन्य वजहों से कई ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया है. कुछ ट्रेनों के समय में सिर्फ मंगलवार को परिवर्तन किया गया है. वहीं कुछ का अगले आदेश तक के लिए समय में परिवर्तन किया गया है.

ट्रेन
ट्रेन

लखनऊः उत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेनों के समय मे परिवर्तन किया गया है. ट्रेन संख्या 09041 बान्द्रा टर्मिनस गाजीपुर सिटी सुपरफास्ट 29 जनवरी से अगली सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से रात 11.25 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 8.20 बजे गाजीपुर सिटी पहुंचेगी. वापसी में 09042 गाजीपुर सिटी-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 31 जनवरी से अगली सूचना तक गाजीपुर सिटी से शाम 7.30 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 4.15 बजे बांद्रा पहुंचेगी.

ये रहेगा ट्रेन का समय
उन्होंने बताया कि 09021 बान्द्रा टर्मिनस लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल 30 जनवरी से बान्द्रा टर्मिनस से दोपहर 12.15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 2:20 बजे लखनऊ स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में 09022 लखनऊ-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट 31 से अग्रिम सूचना तक लखनऊ से शाम 5:50 बजे चलकर दूसरे दिन रात में 8:55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 09165 अहमदाबाद दरभंगा साबरमती स्पेशल 27 जनवरी से अहमदाबाद से रात 11 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन शाम 6:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी. वापसी में 09166 दरभंगा अहमदाबाद साबरमती स्पेशल 30 जनवरी से अग्रिम सूचना तक दरभंगा से सुबह 4:37 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन मध्यरात्रि 1:10 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. ट्रेन संख्या 09167 अहमदाबाद-वाराणसी साबरमती स्पेशल 28 जनवरी से अग्रिम सूचना तक अहमदाबाद से रात 11 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 9:45 बजे वाराणसी पहुंचेगी. वापसी में 09168 वाराणसी-अहमदाबाद साबरमती स्पेशल 31 जनवरी से वाराणसी से दोपहर 2:30 बजे चलकर तीसरे दिन मध्यरात्रि 1:10 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुंचेगी.

इन ट्रेनों का समय बदला
ट्रेन संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस मजफ्फरपुर-बरौनी अवध एक्सप्रेस स्पेशल 28 से अग्रिम सूचना तक बान्द्रा टर्मिनस से रात 10 बजे चलकर तीसरे दिन रात 11:10 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 09040 बरौनी बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 31 जनवरी से बरौनी से सुबह 7:20 बजे चलकर तीसरे दिन सुबह 4:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. 09037 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर-बरौनी अवध एक्सप्रेस स्पेशल 29 जनवरी से बान्द्रा टर्मिनस से रात 10 बजे चलकर तीसरे दिन रात 11:10 बजे बरौनी पहुंचेगी. वापसी में 09040 बरौनी-गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 31 जनवरी से अग्रिम सूचना तक बरौनी से सुबह 7:20 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 4:05 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.

ट्रैक्टर रैली की वजह से इन ट्रेनों का बदला समय
रेलवे प्रशासन ने ट्रैक्टर रैली को ध्यान में रखकर मंगलवार को चलने वाली ट्रेनों के समय में परिवर्तन कर दिया है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 02558 आनंदविहार टर्मिनल मुजफ्फरपुर स्पेशल अपने निर्धारित समय दोपहर 2:50 बजे के स्थान पर रात 8:20 बजे चलेगी. 04008 आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल स्पेशल अपने निर्धारित समय शाम 4:30 बजे के स्थान पर रात 8:40 बजे रवाना होगी.

बदल गया ट्रेन का समय
26 जनवरी को ही 05274 आनंदविहार टर्मिनल-रक्सौल सत्याग्रह स्पेशल अपने निर्धारित समय शाम 5:30 बजे के स्थान पर रात 9 बजे प्रस्थान करेगी, जबकि 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी लिच्छवी स्पेशल अपने निर्धारित समय शाम 6 बजे के स्थान पर रात 9:20 बजे रवाना होगी. ट्रेन संख्या 02220 आनंदविहार टर्मिनल-गाजीपुर सिटी सुहेलदेव स्पेशल शाम 6:50 बजे की जगह रात 9:40 बजे चलेगी. ट्रेन संख्या 02368 आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर स्पेशल निरस्त रहेगी और बुधवार को 02367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल भी निरस्त कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.