ETV Bharat / state

रेलवे को नहीं मिल रहे यात्री, कैंसिल करनी पड़ रहीं ट्रेनें

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:28 PM IST

यात्रियों की कमी के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया है. 13 मई से कई रूटों की ट्रेनें अगले आदेश तक निरस्त रहेंगी.

ट्रेन.
ट्रेन.

लखनऊः कोरोना कहर के कारण रेल प्रशासन के सामने बड़ी समस्या खड़ी हो गई है. रेलवे ट्रेन चलाना चाहता है लेकिन उसे यात्री ही नहीं मिल रहे. लिहाजा, रेलवे प्रशासन को चाहकर भी अपनी ट्रेनों को निरस्त करना पड़ रहा है. अब तक दर्जनों ट्रेनें निरस्त की जा चुकी हैं. अब एक बार फिर रेल प्रशासन ने कई ट्रेनों को रद करने का फैसला लिया है. रेलवे के अनुसार यात्रियों की संख्या तो काफी कम है ही, चालक भी कोरोना से ग्रसित हो रहे हैं, जिसके चलते रेलवे को यह फैसला लेना पड़ रहा है.

तीन दिन पहले निरस्त कीं करीब एक दर्जन ट्रेन
तीन दिन पहले ही अभी रेलवे प्रशासन ने नौ मई से 12 मई तक के लिए करीब एक दर्जन ट्रेनें निरस्त की थीं. अब कई स्पेशल ट्रेनों को यात्रियों के अभाव में निरस्त करने का निर्णय लिया है. इससे रेलवे को तो नुकसान होगा ही और जिन यात्रियों को अपनी मंजिल के लिए ट्रेन की आवश्यकता होगी, उन्हें भी ट्रेन नहीं मिलेगी.

यह भी पढ़ें-रेलवे के इस कदम से नहीं होगी प्रवासियों को परेशानी

ये ट्रेनें की निरस्त

  • 02531 गोरखपुर-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 13 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
  • 02532 लखनऊ जं.-गोरखपुर विशेष गाड़ी 13 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
  • 05205 लखनऊ जं.-जबलपुर स्पेशल ट्रेन 13 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
  • 05206 जबलपुर-लखनऊ जं. विशेष गाड़ी 14 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
  • 05121थावे-मसरख विशेष गाड़ी 13 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
  • 05122 छपरा कचहरी-थावे विशेष गाड़ी 13 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
  • 05123 थावे-छपरा कचहरी विशेष गाड़ी 13 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
  • 05124 मसरख-थावे विशेष ट्रेन 13 मई से अगली सूचना तक निरस्त.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.