ETV Bharat / state

Waiting Increased in Trains : होली पर बढ़ेगी यात्रियों को मुश्किल, आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 10:39 PM IST

होली त्योहार समाप्त (Waiting Increased in Trains) होने के बाद दिल्ली व मुम्बई जाने वालों की राह मुश्किल हो सकती है. ऐसे में तत्काल की 6500 सीटों के भरोसे यात्रियों को लौटना होगा. बहरहाल अभी से लखनऊ से मुम्बई रूट की ट्रेनों की वेटिंग 171 और दिल्ली रूट की वेटिंग 138 जा पहुंची है.

होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.
होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.

लखनऊ : सात और आठ मार्च को देश भर में होली का त्योहार मनाया जाना है. दिल्ली और मुम्बई से लखनऊ आने वालों का सिलसिला शुरू हो जाएगा. ऐसे में चारबाग व लखनऊ जंक्‍शन रेलवे स्टेशन सहित सभी स्टेशनों पर सिक्योरिटी को लेकर रेलवे अधिकारियों ने आरपीएफ और जीआरपी को निर्देश जारी कर दिए हैं. होली बाद लखनऊ से दिल्ली व मुम्बई जाने वाली ट्रेनों में लम्बी वेटिंग है. इससे अब पैसेंजरों को तत्काल की सीटों से राहत मिलने की आशा है. 10, 11 और 12 मार्च को लखनऊ से मुम्बई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 171, 116, 121 और थर्ड एसी में 24, 43, 31 वेटिंग है. गोरखपुर पनवेल की स्लीपर में 136, 135, 129 और थर्ड एसी में 38, 28, 31 वेटिंग है. गोरखपुर एलटीटी एक्सप्रेस के शयनयान में 77, 82, 88 और थर्ड एसी में 30, 36, 34 वेटिंग है. अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में 166, 122, 112 और थर्ड एसी में 49, 47, 43 वेटिंग है. लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 40, 77, 98 और लखनऊ मेल की स्लीपर बोगी में 92, 89, 138 और थर्ड एसी में 33, 56, 88 वेटिंग है. काशी विश्वनाथ, अयोध्या दिल्ली एक्सप्रेस, राजधानी, गोरखधाम, वैशाली आदि ट्रेनों में वेटिंग है. तेजस एक्सप्रेस की चेयरकार में 370, 208, 63 सीटें खाली हैं. शताब्दी एक्सप्रेस की चेयरकार में 295 सीटें रिक्त हैं. डबलडेकर एक्सप्रेस की चेयरकार में 10 मार्च को 881 सीटें रिक्त हैं.

होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.
होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.



मुख्य विद्युत इंजीनियर ने लिया जायजा : पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एके गुप्ता ने बुधवार को डालीगंज-मल्हौर रूट पर दोहरीकरण के तहत चल रहे विद्युतकर्षण लाइन के कार्य का निरीक्षण किया. इस दौरान एके गुप्ता ने डालीगंज स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक कक्ष, रिले रूम, विद्युत यार्ड प्लान, आईपीएस व बैटरी रूम और ओएफसी रूम का भी निरीक्षण किया. इसके अलावा डालीगंज-बादशाहनगर के बीच मानकों के अनुरूप विद्युतकर्षण लाइन फिटिंग्स, बैटरी रूम, न्यूट्रल सेक्शन, ओवर हेड ट्रैक्शन लाइन की मानक ऊंचाई आदि का भी निरीक्षण किया.

होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.
होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.



पटरी पर लौटेंगी लखनऊ-बनारस समेत कई ट्रेनें : होली पर्व के पहले यात्रियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर हो सकती है कि उन्हें अपनी यात्रा के लिए ट्रेन को छोड़कर अन्य साधनों के अभाव में इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा. उन्हें उनके गंतव्य स्थल के लिए समय पर ट्रेन मिल सकेगी. लखनऊ से बनारस समेत कई ट्रेन जो पूर्व में निरस्त की गई थीं. वह ट्रेनें तीन मार्च से बाहल की जा रही हैं. उत्तर रेलवे की ओर से बाहल होने वाली ट्रेनों की टाइमिंग में भी कोई परिवर्तन नहीं किया गया है. बहाल होने वाली ट्रेनों में सीटों की बुकिंग शुरू हो गई है.

होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.
होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.


ये ट्रेनें होंगी संचालित : ट्रेन 14234 मनकापुर-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस दो मार्च से. ट्रेन 14231 प्रयागराज संगम-बस्ती दो मार्च से. ट्रेन 14232 बस्ती-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस दो मार्च से. ट्रेन 15108 लखनऊ से बनारस एक्सप्रेस. ट्रेन 14233 प्रयागराज संगम-मनकापुर एक्सप्रेस तीन मार्च से. ट्रेन 15107 बनारस से लखनऊ एक्सप्रेस तीन मार्च से.

होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.
होली के कारण आसमान पर पहुंची ट्रेनों में वेटिंग.



आज से लखनऊ से गुजरेंगी होली स्पेशल ट्रेनें : होली पर यात्रियों की ज्यादा भीड़ को देखते हुए ट्रेन नंबर 05978/05977 डिब्रूगढ़-गोरखपुर-डिब्रूगढ़ ट्रेन दो व नौ मार्च को डिब्रूगढ़ से और गोरखपुर से सात और 14 मार्च चलाई जाएगी. यह ट्रेनें लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन होकर गुजरेंगी. इसके अलावा ट्रेन 02541 और 02542 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर ट्रेन तीन व 10 मार्च को गोरखपुर से और पांच व 12 मार्च को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेंगी.


तत्काल कोटे में मिलेंगी सीटें : उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे होली के दौरान नियमित ट्रेनों में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है. ट्रेनों में यह वेटिंग चार मार्च से लेकर 14 मार्च तक है. अधिकांश ट्रेनें दिल्ली, अमृतसर, देहरादून, मुंबई रूट की हैं जो यूपी के विभिन्न शहरों तक आवागमन करती हैं. इन सभी ट्रेनों में वेटिंग के बाद अब यात्रियों को तत्काल कोटे का इंतजार है. रेलवे के अनुसार नियमित ट्रेनों की संख्या वर्तमान में तकरीबन 80 है. इन ट्रेनों में तत्काल कोटे की पांच हजार से ज्यादा सीटें हैं. यात्री तत्काक कोटे में आरक्षण करा सकते हैं.

यह भी पढ़ें : पांच वर्ष के बच्चे से कुकर्म करने वाले को आजीवन कारावास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.