ETV Bharat / state

दीपावली बाद ट्रेनों में सीटों के लिए होगी मारामारी, जानिए वेटिंग टिकट कैसे करा सकते हैं कन्फर्म

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 11:41 AM IST

दीपावली पर रेलगाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के दावे रेल प्रशासन के फेल हो चुके हैं. दीपावली पर किसी तरह घर पहुंचने के बाद अब अपने कार्य स्थल पर लौटने के लिए भी रेलगाड़ियों में सीटों की मारामारी होनी शुरू हो गई है. देखें वेटिंग लिस्ट.

c
c

लखनऊ : दीपावली त्योहार मनाने के बाद लखनऊ से दिल्ली सहित विभिन्न शहरों की वापसी के लिए 15 और 16 नवंबर को ट्रेनों में अभी से जद्दोजहद शुरू हो गई है. 15 से 20 नवंबर तक लखनऊ से नई दिल्ली जाने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की स्लीपर की वेटिंग लिस्ट के टिकट अब मिलना ही बंद हो गए हैं. ज्यादा वेटिंग के कारण स्थिति रिग्रेट हो गई है. गोमती एक्सप्रेस की सेकेंड सीटिंग क्लास की सभी सीटें फुल हैं. इस श्रेणी में 15 से 17 नवंबर तक वेटिंग है. 15 और 16 नवंबर को लखनऊ नई दिल्ली तेजस एक्सप्रेस में वेटिंग 26 पहुंच गई है.

इन रेलगाड़ियों में वेटिंग लिस्ट

रेलगाड़ी स्लीपर एसी थर्ड एसी सेकेंड

  • लखनऊ मेल 197 99 रिग्रेट
  • एसी एक्सप्रेस 98 50 ---
  • पदमावत एक्सप्रेस 104 41 24
  • काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस रिग्रेट 46 रिग्रेट
  • फरक्का एक्सप्रेस 105 37 15
  • चंडीगढ़ एक्सप्रेस 76 35 24
  • बेगमपुरा एक्सप्रेस 100 रिग्रेट 22
  • हिमगिरी एक्सप्रेस 127 30 23
  • पुष्पक एक्सप्रेस 122 40 14
  • लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 95 58 33


रेलवे प्रशासन ने दीपावली पर तैयारी तो खूब की थी कि यात्रियों को किसी तरह की कोई दिक्कत न हो, लेकिन दीपावली के पहले से लेकर बाद तक यात्रियों को ट्रेनों में सीटों का संकट है. शताब्दी एक्सप्रेस की एसी चेयरकार की वेटिंग भी 95 जा पहुंची है. दीपावली के बाद रेलवे की तरफ से वापसी के लिए लखनऊ से दिल्ली के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया है. लखनऊ से 15 नवंबर को दिल्ली और वाराणसी से लखनऊ होकर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी है.

उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ से जाने वाली अधिकांश ट्रेनों में 15 नवंबर को भीड़ है. लखनऊ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं से जुड़े कर्मचारियों के अवकाश रद कर दिए गए हैं. अधिकारियों की टीम गठित की गई है. यह टीम वेटिंग लिस्ट वाली ट्रेनों पर नजर रखेगी. ज्यादा वेटिंग वाली अयोध्या-दिल्ली सहित कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे. ज्यादा भीड़ में यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए सुरक्षा बल के जवानों की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ें : रेल यात्री ध्यान दें! दिवाली पर कई एक्सप्रेस-पैसेंजर और ईएमयू ट्रेन हुईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्ट

36 ट्रिप के लिए रेलवे करेगा Festival Special Trains का संचालन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी सहूलियत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.