ETV Bharat / state

औंड़िहार-भटनी खंड की कई ट्रेनें रहेंगी निरस्त, कई बदले रूट से चलेंगी, पढ़िए विस्तृत खबर

author img

By

Published : May 31, 2023, 7:13 AM IST

पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के औंड़िहार स्टेशन यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य और औंड़िहार-भटनी खंड के मध्य औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण का कार्य के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव और निरस्तीकरण किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

इन ट्रेनों का नियंत्रण

इन ट्रेनों का री-शिड्यूलिंग

  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30, 31 मई, दो जून, तीन, पांच, छह, सात, 10, 12, 16, 17 एवं 18 जून को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे पर 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 30, 31 मई, दो जून, तीन, पांच, छह, सात व 10 जून को प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • बरौनी से एक जून को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला छावनी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से तीन, 10 और 17 जून को प्रस्थान करने वाली 22428 आनन्द विहार टर्मिनल-बलिया एक्सप्रेस उत्तर मध्य रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • दुर्ग से 14 जून को प्रस्थान करने वाली 15160 दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस उत्तर रेलवे पर 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • बरौनी से 15 जून को प्रस्थान करने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य रेलवे पर 30-30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • नाहरलगुन से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 09526 नाहरलगुन-ओखा विशेष गाड़ी पूर्व मध्य रेलवे और अन्य रेलवे पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
  • गाजीपुर सिटी से तीन, छह व 10 जून को प्रस्थान करने वाली 22433 गाजीपुर सिटी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाजीपुर सिटी से 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • सीतामढ़ी से एक जून को प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 150 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • सीतामढ़ी से छह जून को प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी
  • सीतामढ़ी से 10 और 11 जून को प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस सीतामढ़ी से 120 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • छपरा से तीन और 10 जून को प्रस्थान करने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • छपरा से 17 जून को प्रस्थान करने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 30 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • छपरा से सात जून को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी छपरा से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • बलिया से आठ जून को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी बलिया से 90 मिनट री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • बलिया से 15 जून को प्रस्थान करने वाली 04055 बलिया-आनन्द विहार टर्मिनल विशेष गाड़ी बलिया से 180 मिनट री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.
  • गोरखपुर से 15 जून को प्रस्थान करने वाली 01028 गोरखपुर-दादर विशेष गाड़ी गोरखपुर से 90 मिनट रि-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

लखनऊ : रेलवे प्रशासन ने पूर्वोत्तर रेलवे पर वाराणसी मंडल के औंड़िहार स्टेशन यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य और औंड़िहार-भटनी खंड के मध्य औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण का कार्य होगा. इसके चलते प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा. इस दौरान कई ट्रेनें निरस्त की जाएंगी, मार्ग परिवर्तन, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, रि-शिड्यूलिंग और नियंत्रण किया जाएगा. ऐसे में अगर आप ट्रेन से सफर करने निकलते हैं तो पहले ट्रेनों की जांच कर लें कि कहीं वह ट्रेन निरस्त तो नहीं है. कहीं उस ट्रेन की समयसारिणी तो नहीं बदली या फिर कहीं वह ट्रेन बदले हुए रास्ते से तो नहीं चल रही है.




ये ट्रेनें निरस्त

  • औंड़िहार से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05133 औंड़िहार-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जौनपुर से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05134 जौनपुर-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • औंड़िहार से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05143 औंड़िहार-जौनपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • जौनपुर से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05144 जौनपुर-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • मऊ से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05137 मऊ-प्रयागराज रामबाग अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • प्रयागराज रामबाग से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05138 प्रयागराज रामबाग-मऊ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • भटनी से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05147 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी
  • वाराणसी सिटी से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05148 वाराणसी सिटी-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • औंड़िहार से 02 से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05136 औंड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • छपरा से दो से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05135 छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • आजमगढ़ से चार से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05427 आजमगढ़-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • वाराणसी सिटी से चार से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05428 वाराणसी सिटी-आजमगढ़ अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गाजीपुर सिटी से पांच से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05437 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • प्रयागराज संगम से पांच से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 05438 प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • भटनी से 10 से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 01747 भटनी-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • बनारस से 10 से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 01748 बनारस-भटनी अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
  • गोरखपुर से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 15129 गोरखपुर-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • वाराणसी सिटी से 30 मई से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 15130 वाराणसी सिटी-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • दरभंगा से सात और 14 जून को प्रस्थान करने वाली 15551 दरभंगा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • वाराणसी सिटी से आठ और 15 जून को प्रस्थान करने वाली 15552 वाराणसी सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • छपरा से 14 से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
  • वाराणसी सिटी से 14 से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.
यह भी जानें.
यह भी जानें.



इन ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन

  • शालिमार से 30 मई, छह जून और 13 जून को प्रस्थान करने वाली 15021 शालिमार-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  • अहमदाबाद से 30 मई, दो जून, तीन, छह, सात, नौ 10, 14, 15, 16, 17 और 18 जून को प्रस्थान करने वाली 19489 अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 30 मई, छह व 15 जून को प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जफराबाद-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 31 मई, सात एवं 14 जून को प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनल-रक्सौल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
  • दुर्ग से दो, 14 व 16 जून को प्रस्थान करने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  • बांद्रा टर्मिनस से पांच जून को प्रस्थान करने वाली 19091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  • सूरत से पांच व 12 जून को प्रस्थान करने वाली 09065 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग जौनपुर-औंड़िहार-फेफना के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जौनपुर-शाहगंज-मऊ-फेफना के रास्ते चलाई जाएगी.
  • छपरा से 14 जून को प्रस्थान करने वाली 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
  • ओखा से सात व 14 जून को प्रस्थान करने वाली 09525 ओखा-नाहरलगुन विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नौ, 14 व 15 जून को प्रस्थान करने वाली 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग वाराणसी जं.-औंड़िहार-बलिया-छपरा ग्रामीण-सोनपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी जं.-पं० दीन दयाल उपाध्याय जं.-पाटलिपुत्र-सोनपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
  • लोकमान्य तिलक टर्मिनस से नौ, 14, 15, 16, 17 और 18 जून को प्रस्थान करने वाली 15017 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग जंघई-वाराणसी जं.-औंड़िहार-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.
  • गोरखपुर से 15 व 17 जून को प्रस्थान करने वाली 15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-वाराणसी जं.-जंघई के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई के रास्ते चलाई जाएगी.
  • बरौनी से 11 जून को प्रस्थान करने वाली 14523 बरौनी-अम्बाला छावनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग फेफना-गाजीपुर सिटी-औंड़िहार के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलाई जाएगी.
  • सीतामढ़ी से 15 से 19 जून तक प्रस्थान करने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनन्द विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-वाराणसी जं.-बनारस-प्रयागराज जं. के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-शाहगंज-जौनपुर-जंघई-प्रयागराज जं. के रास्ते चलाई जाएगी.
  • आनन्द विहार टर्मिनल से 14 से 18 जून तक प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज जं.-बनारस-वाराणसी जं.-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग प्रयागराज जं.-जंघई-जौनपुर-शाहगंज-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी.



यह भी पढ़ें : जाल में मछली की जगह फंस गई महिला, 24 घंटे तक पानी में रहकर भी जिंदा बची

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.