ETV Bharat / state

प्रदेश भर में बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 3:31 AM IST

उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. इसका शुभारंभ सीएम योगी ने लखनऊ में किया. इसके साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में यह अभियान चलाया गया.

पोलियो की दवा पिलाई गई.
पोलियो की दवा पिलाई गई.

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीरांगना अवंतीबाई अस्पताल में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. इसके तहत रविवार को लखनऊ में 2 लाख 31 हजार 285 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. इसके लिए शहर भर में 3 हजार10 बूथ बनाए गए थे. वहीं लखनऊ सीएमओ संजय भटनागर ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में हजारों लोगों के गोल्डन कार्ड बनाए गए. साथ ही बच्चों को पोलिंग बूथ तक लाने और पोलियो वैक्सीन का प्रबंध करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों की मदद ली गई. इसके साथ ही प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई.

प्रतापगढ़

प्रतापगढ़ जिले में बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर डीएम डॉ. नितिन बंसल ने पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की. डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई. डीएम ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को खुराक पिलाकर जानलेवा बीमारी से बचाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पांच वर्ष से कम उम्र का कोई भी बच्चा पोलियो की खुराक से वंचित नहीं रहना चाहिए. जो भी बच्चे बूथ पर पोलियो की खुराक पीने से छूट जायेंगे, उनको सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों के अलावा विशेष रूप से चिह्नित कर घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिए.

कन्नौज

कन्नौज जिले में पल्स पोलियो अभियान के तहत 1 लाख 20 हजार बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. गीतम सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जलालाबाद में 3 वर्षीय रचित को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की. जिले में 789 बूथों पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जन्म से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा जरूर पिलाएं. प्रत्येक माता-पिता का यह कर्तव्य है कि वह पोलियो बूथ पर जाकर अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं. इस दौरान जिले में जन्म से 5 वर्ष तक के करीब 2.79 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया था. इसके बाद गठित 571 टीमों द्वारा घर-घर जाकर खुराक पिलाया जाएगा. इसके बाद भी छुटे हुए बच्चों को टीम-बी द्वारा 9 फरवरी को खुराक पिलाई जायेगी.

बहराइच

बहराइच जिले की मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर अभियान की शुरुआत की. उन्होंने लोगों से अपील की कि अपने 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य पिलाएं, जिससे बच्चा विकलांगता से बच सके और स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि पोलियो से देश मुक्त हो गया है. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीपी वर्मा ने बताया कि जिले में 1805 बूथों के माध्यम से 07 फरवरी तक 1172 टीमों द्वारा पोलियो पिलाया जाएगा.

रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत सीएचसी कैसरगंज में 115 बूथों पर पोलियो दवा पिलाई गई. पोलियो बूथ की शुरुआत सीएचसी अधीक्षक डॉ एनके सिंह ने किया. स्वास्थ्यकर्मियों ने अपने निर्धारित बूथ स्थल पर पहुंचकर पोलियो अभियान की शुरुआत की. पोलियो अभियान के तहत 8 फरवरी तक घर-घर दवा पिलाने के लिए 65 टीमें लगाई गई है.

गोण्डा

गोण्डा जिले में डीएम मार्कण्डेय शाही ने बच्चों को पल्स पोलियो पिलाकर अभियान की शुरूआत की. डीएम ने नगर क्षेत्र मोहल्ला इमामबाड़ा में पल्स पोलियो पिलाने के लिए समुचित प्रबन्ध न किए जाने पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. देवराज और पीपी पाण्डेय को कड़ी फटकार लगाते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश दिए. डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी बूथों का स्वयं टीम के साथ निरीक्षण कर रिपोर्ट दें. डीएम मार्कण्डेय शाही ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इसमें 0-5 वर्ष के 5 लाख 64 हजार 43 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी. 1 से 3 फरवरी तक स्वास्थ्य कमिर्यों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो दवा पिलाई जाएगी.

चंदौली

रविवार को चंदौली जिले में डीएम संजीव सिंह ने पल्स पोलियो पिलाकर अभियान की शुरुआत की. पल्स पोलियो अभियान जिले भर में 5 दिनों तक चलेगा. डीएम ने बताया कि डब्ल्यूएचओ और यूनिसेफ की मदद से देश की आबादी इस रोग से बच गई है. इसके शत-प्रतिशत सफलता के लिए देश भर में पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. जिले में 1 लाख 13 हजार बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी. जिले में 5 साल तक के करीब 1 लाख 36 हजार बच्चे चिन्हित किए गए हैं. इन चिन्हित बच्चों को स्वास्थ्य मित्र के जरिये दो बूंद जिंदगी का अभियान चलाकर पोलियो दवा घर-घर जाकर पिलाई जाएगी. पोलियो दवा पिलाने के लिए जिले भर 984 बूथ बनाए गए हैं. सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी दफ्तरों और सार्वजनिक स्थानों पर होर्डिंग बैनर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा.

बुलंदशहर

बुलंदशहर जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत डीएम रविन्द्र कुमार ने जिला महिला चिकित्सालय में बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर किया.डीएम ने कहा कि सभी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाए. सीएमओ ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 1758 बूथों पर 0 से 5 वर्ष तक के चिन्हित 5 लाख 43 हजार 399 बच्चों को पोलियो दवा पिलाई जाएगी. पल्स पोलियो अभियान के तहत बच्चों को घर-घर जाकर 1 से 8 फरवरी तक पोलियो दवा पिलाई जाएगी.

वाराणसी

वाराणसी जिले के राजकीय जिला महिला चिकित्सालय में रविवार को डीएम कौशल राज शर्मा ने बच्चों को पोलियो दवा पिलाकर पल्स पोलियो अभियान की शुरूआत की. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि अभियान 7 फरवरी तक चलाया जाएगा. जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 5 लाख 68 हजार 511 बच्चों को पोलियो दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. पल्स पोलियो के लिए 1774 बूथ बनाया गया है. डोर टू डोर भ्रमण के लिए 1265 टीम गठित की गई हैं. इसमें ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 730 और शहरी क्षेत्रों के 535 टीमें हैं. सोमवार से घर-घर जाकर टीम पोलियो दवा पिलाने का कार्य करेंगी. 36 ट्रांजिट टीम बनाई गई हैं जो बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, टैक्सी स्टैंड पर पोलियो दवा पिलाएंगी. 36 मोबाइल टीम ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बनाई गई हैं, जो ईंट-भट्टा या घुमंतू परिवार के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.