लखनऊ से गुजरेंगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, रेलवे ने शुरू की बुकिंग

author img

By

Published : Sep 17, 2022, 12:19 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 1:32 PM IST

Etv Bharat

नवरात्रि, दशहरा, दीवाली और छठ के त्‍योहारों को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया (Puja special trains) है. टिकटों की बुकिंग शुक्रवार देर रात से शुरू हो गई है.

लखनऊ: रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें (Puja special trains) चलाने जा रहा है. आगामी दिनों में नवरात्रि, दशहरा, दीवाली और छठ त्‍योहारों के मौके पर कई ट्रेनें लखनऊ से आवागमन करेंगी तो वहीं, कई ट्रेनें लखनऊ के रास्ते से गुजरेंगी. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों का शेड्यूल जारी कर दिया है. पूजा स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग शुक्रवार रात से शुरू हो गई है.

पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 04494/04493 अप-डाउन आनन्‍द विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनन्‍द विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक एसी स्‍पेशल 5 अक्तूबर से 9 नवंबर तक.
  • ट्रेन नंबर 04490/04489 अप-डाउन हजरत निजामुद्दीन-लखनऊ-हजरत निजामुद्दीन साप्‍ताहिक एसी स्‍पेशल हर सोमवार 3 अक्तूबर से 7 नवंबर तक.

लखनऊ के रास्ते गुजरेंगी ये ट्रेनें

  • ट्रेन नंबर 01654/01653 अप-डाउन श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा-वाराणसी-श्रीमाता वैष्‍णों देवी कटड़ा 2 अक्तूबर से 13 नवंबर तक हर रविवार को चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 01674/01673 अप-डाउन दिल्‍ली-वाराणसी-दिल्‍ली 18 अक्तूबर से 11 नवंबर तक सप्‍ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 04249/04250 अप-डाउन वाराणसी-आनन्‍द विहार टर्मिनल-वाराणसी साप्‍ताहिक ट्रेन हर मंगलवार को 4 अक्तूबर से 9 नवंबर तक चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 82315/82316 अप-डाउन कोलकता–हरिद्वार-कोलकता पूजा स्‍पेशल एक फेरे के लिए 1 अक्तूबर को कोलकता से व 2 अक्तूबर को हरिद्वार से चलेगी.
  • ट्रेन नंबर 03169/03170 अप-डाउन कोलकता–हरिद्वार-कोलकता पूजा स्‍पेशल 8 अक्तूबर से 13 नवंबर तक साप्‍ताहिक ट्रेन हर शनिवार को चलेगी.

ये भी पढ़ेंः शासन की योजनाओं को रफ्तार देने के लिए योगी सरकार ने बनाई रणनीति, यहां से होगी मॉनिटरिंग

Last Updated :Sep 17, 2022, 1:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.