ETV Bharat / state

हल्के वाहनों के लिए खोला गया पक्का पुल, जानिए कब चल सकेंगे भारी वाहन

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 4:32 PM IST

Updated : Dec 20, 2022, 4:55 PM IST

ो

नवाबी शहर के करीब 108 साल पुराने पक्के पुल को फ़िलहाल बड़े वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा. आईआईटी रुड़की से इसका निष्कर्ष तीन जनवरी तक ही निकल पाएगा. ऐसे में अगले कम से कम 13 दिनों तक तो भारी वाहन लाल पुल पर नहीं चल सकेंगे. यह बात दीगर है कि छोटे वाहनों पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी.

लखनऊ : नवाबी शहर के करीब 108 साल पुराने पक्के पुल को फ़िलहाल बड़े वाहनों के लिए बंद रखा जाएगा. आईआईटी रुड़की और लोक निर्माण विभाग (IIT Roorkee and Public Works Department) के फुल हेल्थ एसेसमेंट को देखते हुए पहले पुल को तीन दिन तक पूर्णता बंद किया गया था, मगर अब हल्के वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा. जब की पूरी रिपोर्ट आने के बाद पुल भारी वाहनों के लिए खोला जाएगा या नहीं खोला जाएगा इसका निर्णय होगा. आईआईटी रुड़की से इसका निष्कर्ष तीन जनवरी तक ही निकल पाएगा. ऐसे में अगले कम से कम 13 दिनों तक तो भारी वाहन लाल पुल पर नहीं चल सकेंगे. यह बात दीगर है कि छोटे वाहनों पर कोई रोक नहीं लगाई जाएगी.

पक्के पुल पर आ रहीं दरारों को लेकर जब काफी शोर-शराबा हुआ तो उसके बाद पीडब्ल्यूडी और आईआईटी रुड़की की टीम ने पुल का फुल हेल्थ एसेसमेंट शुरू किया था. करीब चार दिन पहले पुल को तीन दिन के लिए बंद किया गया था. तीन दिन बाद जब पुल को खोला गया तो केवल छोटे हल्के वाहनों के लिए ही खोला जा सका. बड़े वाहन अभी भी डायवर्जन होकर सीतापुर रोड पर आ रहे हैं. अभी भी बड़े वाहनों के लिए पुल को नहीं खोला गया है.

इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता मनीष वर्मा ने बताया कि अभी यह सर्वे जारी है. इसकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही हम यह तय करेंगे कि बड़े वाहनों के लिए पुल खोला जाए या नहीं. उन्होंने बताया कि तीन जनवरी को इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद यह तय करेंगे कि बड़े वाहनों के लिए पुल को कब खोला जाए. कितनी मरम्मत होनी है तीन जनवरी तक ही तय हो पाएगा. उसके बाद में पुल को खोलने को लेकर आगामी निर्णय होगा.

यह भी पढ़ें : प्रदेश के कई जिलों की आबोहवा जहरीली, सांस में परेशानी और आंखों की जलन की समस्या वाले मरीज बढ़े

Last Updated :Dec 20, 2022, 4:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.