ETV Bharat / state

नए साल पर सिंचाई विभाग के अभियंताओं का बंपर प्रमोशन, जलशक्ति मंत्री ने कहा-निष्ठा से करें काम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2024, 10:08 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

नए साल 2024 के पहले दिन सिंचाई विभाग के कई अभियंताओं को पदोन्नति की सौगात मिल गई है. इससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. इस कड़ी में प्रमुख अभियन्ता, मुख्य अभियन्ता (स्तर-1), मुख्य अभियन्ता (स्तर-2), अधीक्षण अभियन्ता के पदों पर प्रोन्नति की गई है. देखें विस्तृत खबर.

लखनऊ : नए साल के पहले दिन सिंचाई विभाग के अभियंताओं को प्रमोशन की बड़ी सौगात मिली है. यूपी सिंचाई विभाग में बड़े पैमाने पर अभियंताओं के प्रमोशन हुए हैं. सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के प्रोन्नत अभियंताओं में सिविल संवर्ग के प्रमुख अभियन्ता के पद पर हेमन्त कुमार गुप्ता, मुख्य अभियन्ता (स्तर-1) के पद पर सोरण सिंह, वीरेन्द्र कुमार व मुख्य अभियन्ता (स्तर-2) के पद पर सर्वेश कुमार श्रीवास्तव, विष्णु कुमार अग्रवाल और ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव की पदोन्नति हुई है. इसके साथ ही सिंचाई एवं जलसंसाधन विभाग के 29 अधिशासी अभियन्ताओं को अधीक्षण अभियन्ता के पद पर प्रोन्नत करते हुए जलशक्ति मंत्री ने नव वर्ष का उपहार दिया है.


स्थानान्तरण एवं पदोन्नति विभाग का दायित्व : उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया कि पारदर्शीपूर्ण व्यवस्था के तहत कार्मिकों का निष्पक्ष पदस्थापन और स्थानान्तरण एवं पदोन्नति विभाग का दायित्व है. सभी अभियन्ता को अपने दायित्वों को पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए किसानों को खुशहाल बनाने के लिए निरन्तर तत्पर रहें, जब किसान खुशहाल होंगे तभी देश एवं प्रदेश की तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि आप सभी कड़ी मेहनत, पूर्ण निष्ठा एवं लगन से काम करते हुए किसानों को समय से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराएं, जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो. जलशक्ति मंत्री ने विभाग के कार्यों के साथ विभागीय अधिकारियों की समस्याओं के समाधान का प्रयास किया. उनका कहना है कि जब अधिकारी एवं कर्मचारी को समय से प्रोन्नति और वेतनमान मिलता है तो वह सार्थक तरीके से स्वस्थ मन मस्तिष्क से अपने दायित्वों का निर्वहन करता है.

इनकी हुई पदोन्नति : नए वर्ष पर अधिशासी अभियंता से अधीक्षण अभियंता के पद पर प्रोन्नति पाने वालों में लाल बहादुर सिंह, विजय कुमार कुशवाहा, आलोक कुमार, राजकुमार भगत, विजय कुमार, ओम प्रकाश मौर्या, रजनीकान्त सिंह, संजय कुमार, अजय कौशिक, सुरेन्द्र सिंह, मनोज साहू, सुनील कुमार गिरि, राम प्रकाश प्रजापति, करुणेश कुमार, सुरेन्द्र पाल सिंह, अरविन्द कुमार सचान, सुनील कुमार, रमेश कुमार सिंह, नन्दजी गुप्ता, रजनीश प्रकाश चौधरी, रामकृष्ण वर्मा, जगदीश सिंह, अनिल कुमार गुप्ता, सूर्य प्रकाश गुप्ता वेद प्रकाश सिंह, राकेश वर्मा, रवीन्द्र कुमार चौधरी, केशरी नन्दन त्रिपाठी व सुरेश चन्द्र यादव शामिल हैं.


यह भी पढ़ें : रिश्वत लेते सिंचाई विभाग का कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार, शिकायत पर एंटीकरप्शन ने बिछाया था जाल

अलीगढ़ सिंचाई विभाग की लापरवाही से किसानों की फसल नष्ट, 400 बीघा में भरा पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.