ETV Bharat / state

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की हुई बैठक

author img

By

Published : Jan 12, 2021, 9:21 PM IST

यूपी के लखनऊ में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान विकास कार्यों की समीक्षा की गई. बैठक में उच्च अधिकारी शामिल हुए.

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की हुई बैठक
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की हुई बैठक

लखनऊः मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में मंगलवार को प्रोजेक्ट माॅनिटरिंग ग्रुप की बैठक हुई. बैठक में ट्रांस गंगा परियोजना, औरैया प्लास्टिक सिटी, सरस्वती हाईटेक सिटी समेत शासन की प्राथमिकताओं में शामिल परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन समेत अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे. वहीं वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर शामिल हुए.

31 मार्च तक कार्य पूरा करने के निर्देश
मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने ट्रांस गंगा परियोजना उन्नाव एवं सरस्वती हाईटेक सिटी प्रयागराज के फेज-वन का काम 31 मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के साथ-साथ आवंटियों को कब्जा देने का कार्य भी समय पर किया जाये. उन्होंने कहा कि अवशेष औद्योगिक भूखंडों का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाये, ताकि अधिक से अधिक उद्यमी निवेश के लिए आ सकें. उन्होंने यूपीसीडा के अधिकारियों को निर्देश दिये कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे एवं आगरा एक्सप्रेसवे के समीप भी लैण्ड बैंक की स्थापना के लिए आवश्यक कार्रवाई करें. ताकि भविष्य में मांग के अनुरूप उद्यमियों को आवश्यक भूखण्ड आवंटित किये जा सकें.

ट्रांस गंगा परियोजना की हुई समीक्षा
ट्रांस गंगा परियोजना के संबंध में बताया गया कि फेज-1 के सभी विकास कार्य आगामी 31 मार्च तक पूरे कर लिये जायेंगे. फेज-2 के जुलाई तक सभी विकास कार्य पूरे हो जायेंगे. इस परियोजना में 826 आवासीय एवं सात औद्योगिक भूखण्ड हैं. इनका कुल क्षेत्रफल क्रमशः 33.69 एकड़ एवं 14.1 एकड़ है. फेज-टू में कुल 593 आवासीय एवं 24 औद्योगिक भूखण्ड हैं, जिनका क्षेत्रफल क्रमशः 26 एकड़ एवं 59.30 एकड़ है.

फेज-1 के सिविल कार्य पूर्ण
सरस्वती हाईटेक सिटी प्रयागराज के बारे में बताया कि फेज-1 के सिविल कार्य पूरे हो गये हैं. इलेक्ट्रिकल का काम शेष है. इसे मार्च तक पूरा कर लिया जायेगा. इस परियोजना में 1614 आवासीय एवं 46 औद्योगिक भूखण्ड हैं. इनका क्षेत्रफल क्रमशः 77.48 एकड़ एवं 93.40 एकड़ है. इनमें 763 भूखण्ड आवंटित किये जा चुके हैं. इस परियोजना के फेज-2 में मिश्रित लैण्ड यूज के 65 एवं औद्योगिक छह भूखण्ड हैं, जिनका क्षेत्रफल क्रमशः 104.45 एकड़ एवं 22 एकड़ है.

औरैया प्लास्टिक सिटी के विकास कार्य पूर्ण
औरैया प्लास्टिक सिटी के सम्बन्ध में बताया गया कि परियोजना के अन्तर्गत सभी विकास कार्य पूरे कर लिये गये हैं. कब्जा देने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. इस परियोजना को 359.38 एकड़ भूमि पर विकसित किया गया है. इनमें 274.45 एकड़ पर औद्योगिक एवं 84.93 एकड़ भूमि पर आवासीय योजना प्रस्तावित है। परियोजना के तहत औद्योगिक क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, पुलिया, नाली, बाउन्ड्रीवाॅल, सीवरलाइन एवं जलापूर्ति का कार्य कराया जा चुका है. इस परियोजना में 332 औद्योगिक, 662 आवासीय, छह व्यावसायिक एवं आठ संस्थागत/फैसिलिटी भूखण्ड हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 240.08 एकड़ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.