ETV Bharat / state

यूपी पुलिस में 62000 पदों पर वैकेंसी निकली: 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक कर सकेंगे अप्लाई, जानिए- पूरी डिटेल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 12, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 9:24 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

यूपी पुलिस में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. यूपी पुलिस में 62 हजार से अधिक पदों (62 thousand posts in UP Police) पर भर्तियां दिसंबर से शुरू होंगी. माना जा रहा है कि 52699 पदों के लिए इस माह के अंत तक आवेदन मांगे जा सकते हैं.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश पुलिस में बंपर भर्तियां निकलने जा रही हैं. जल्द ही यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड 62 हजार से अधिक पदों पर भर्ती करने जा रहा है. इसकी शुरुआत दिसंबर माह से हो रही है, इस माह के अंत तक 52,699 पदों के लिए आवेदन मांगे जा सकते हैं. भर्ती बोर्ड के अनुसार, भर्ती प्रक्रिया से संबंधित जानकारी जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी की जाएगी.

इन पदों पर होनी है भर्ती : जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में कांस्टेबल के 52,699 पदों के साथ जेल वार्डर के 2,833, पुलिस सब इंस्पेक्टर के 2,469, पुलिस रेडियो ऑपरेटर के 2,430, लिपिक संवर्ग के 545, कंप्यूटर ऑपरेटर के 872, कंप्यूटर प्रोग्रामर के 55 और कुशल खिलाड़ी कोटे से 521 पदों पर भर्ती होनी है. इसकी प्रक्रिया उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड करेगी, हालांकि ये भर्तियां पहले ही हो जानी थी, लेकिन भर्ती प्रक्रिया के नियमों और मापदंडों में बदलाव के कारण देर से शुरू हो रही है.


वेबसाइट पर जारी होगा नोटिफिकेशन : भर्ती बोर्ड 52,699 पदों के अलावा जेल वार्डन, सब इंस्पेक्टर, रेडियो ऑपरेटर, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और कुशल खिलाड़ी कोटे की भर्ती का नोटिफिकेशन अधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in/ पर जारी होगा. ऐसे में इन पदों पर भर्ती के इच्छुक अभ्यर्थी इसी वेबसाइट पर जाकर पूरी जानकारी ले सकते हैं.



भर्ती योग्यता : जानकारी के मुताबिक, यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना होगा. साथ ही उनकी उम्र 23 वर्ष होनी चाहिए, वहीं सब इंस्पेक्टर के पद के लिए मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है. इस पद के लिए सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों की आयु सीमा 28 वर्ष होगी. इसके अलावा आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट भी मिलेगी.

यह भी पढ़ें : मृतक आश्रित कोटे से सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल व फायरमैन पद के लिए 13 को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा

यह भी पढ़ें : रेडियो पुलिस भर्ती परीक्षा जनवरी में, 2430 पदों पर वैकेंसी; बोर्ड की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे प्रवेश पत्र

Last Updated :Dec 13, 2023, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.