ETV Bharat / state

विधान परिषद की कार्यवाही में मुठ्ठीभर सपाई सरकार और सभापति पर पड़े भारी, जानिए आगे की तैयारी

author img

By

Published : Aug 11, 2023, 10:23 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उच्च सदन विधान परिषद में संख्या बल कम होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के सदस्य सरकार और सभापति पर दबाव की रणनीति में कामयाब रहे. हालांकि सपा और विरोध दलों के ऐसे सियासी प्रयास से कोई बड़ा मुद्दा हल नहीं हुआ. इसके बावजूद सपा इसे अपनी रणनीतिक जीत मान रही है.

विधान परिषद की कार्यवाही में मुठ्ठीभर सपाई सरकार पर पड़े भारी. देखें खबर

लखनऊ : उच्च सदन विधान परिषद में संख्या बल कम होने के बावजूद समाजवादी पार्टी के सदस्य सरकार और सभापति पर दबाव बनाते हुए नजर आए. मुट्ठी भर विधान परिषद सदस्य होने के बावजूद समाजवादी पार्टी पूरी रणनीति के तहत जनहित से जुड़े मुद्दों पर लेकर सदन में सवाल उठाकर सरकार को घेरने का काम करती रही. सपा की रणनीति और जनहित के मुद्दे पर सपा के आक्रामक रूख के चलते सभापति भी कई बार असहज दिखे. समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आकर विधान परिषद की कार्यवाही को भी बाधित करने का काम करते रहे और आखिर में सभापति को कई बार सदन स्थगित करना पड़ा.

विधान परिषद की कार्यवाही में मुठ्ठीभर सपाई सरकार पर पड़े भारी. देखें खबर


समाजवादी पार्टी के सदस्य विधान परिषद सदन की कार्यवाही के दौरान पहले से ही अलग-अलग विषयों पर सरकार को घेरने के लिए सवाल उठाए गए. सोची-समझी रणनीति के तहत समाजवादी पार्टी जनहित से जुड़े विषय को सदन के पटल पर रखते रहे. सरकार जब सदन में जवाब देने में फंसती है तो इस पूरे विषय को लेकर सपा सदस्य एकजुट होकर सरकार पर हमलावर हुई और सरकार बैकफुट पर जाती दिखी. समाजवादी पार्टी के सदस्य सभापति के सामने वेल में आकर हंगामा नारेबाजी करते रहे और सरकार विरोधी नारेबाजी करके सदन की कार्यवाही को बाधित करने का काम किया.

विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह.
विधान परिषद के सभापति मानवेंद्र सिंह.


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधान परिषद के सदस्य नरेश उत्तम पटेल कहते हैं कि हम जनता से जुड़े विषयों को सदन के पटल पर रखते हैं. प्रश्न पहर व अन्य नियमों के अंतर्गत उन विषयों को सरकार से पूछते हैं जिन पर सरकार गलत करती है. सरकार से समाजवादी पार्टी जनहित के विषयों पर जवाब मांगना चाह रही थी, लेकिन सरकार जनहित से जुड़े विषयों को नजरअंदाज करती रही, सदन को गुमराह करती रही है, तमाम भ्रष्टाचार से जुड़े विषयों पर सरकार चुप रही. गोल-गोल जवाब देती रही. इसके बावजूद समाजवादी पार्टी सदन में अपनी आवाज उठाने का काम करती रही. समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर सदन तक जनहित से जुड़े विषयों को हमेशा उठाती रहेगी. जाति जनगणना के विषय पर, शिक्षामित्र के विषय पर, बेरोजगारी के विषय पर, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर, उत्तर प्रदेश में महंगाई के विषय पर, कितनी ही समस्याओं पर समाजवादी पार्टी ने सरकार से सदन में सवाल पूछा है, लेकिन सरकार उचित जवाब न देकर गोल-गोल जवाब दिए. इससे असंतुष्ट होकर हम लोग सदन में सरकार पर हमलावर होने का काम करते रहे. जरूरी नहीं कि हमारा संख्या बल बहुत हो, हम जितने हैं सब मिलकर सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह बनाने के लिए प्रयास करते रहेंगे.

विधान परिषद में सपा की संख्या.
विधान परिषद में सपा की संख्या.
विधान परिषद में दलों की संख्या.
विधान परिषद में दलों की संख्या.


समाजवादी पार्टी के विधान परिषद सदस्य डॉ. मान सिंह यादव कहते हैं कि विधान परिषद सदन में हमने जाति जनगणना का विषय उठाया था, लेकिन भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार द्वारा फैसला लेने की बात कहती है. हम चाहते हैं कि जाति जनगणना जैसे जरूरी विषय पर चर्चा हो, इसी विषय को लेकर हमने सरकार से इस विषय पर चर्चा कराने की मांग की. जरूरी नहीं कि सदन में हमारे संख्या बल कितना है यह हम अभी इस समय कम स्थिति में है, लेकिन हम जनता से जुड़े विषय और सामाजिक विषयों पर सरकार से सवाल पूछते रहेंगे और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते रहेंगे.

यह भी पढ़ें : भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज सिंह ने विधानसभा में उठाया लिफ्ट एक्ट का मुद्दा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.