16 सितंबर से शुरू हो सकता है प्रियंका गांधी का यूपी दौरा, 2 अक्टूबर को लखनऊ में बड़ी रैली का प्लॉन

author img

By

Published : Sep 5, 2021, 3:36 PM IST

16 सितंबर से प्रियंका गांधी का यूपी दौरा
16 सितंबर से प्रियंका गांधी का यूपी दौरा ()

कांग्रेस का प्रशिक्षण से पराक्रम संपन्न होने के बाद कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी फिर से यूपी के दौरे पर निकलेंगी. उनका 16 सितंबर को लखनऊ आने का कार्यक्रम है.

लखनऊः 16 सितंबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी लखनऊ आ रही हैं. कांग्रेस का 2 अक्टूबर को लखनऊ में एक बड़ी रैली करने का प्लान है. इसी को देखते हुए वो राजधानी आ रही है. इसके साथ अन्य मंडलों में प्रियंका के दौरे लगेंगे. दो अक्टूबर को लखनऊ के रमावाई अंबेडकर मैदान में बड़ी रैली के आयोजन की तैयारी है. सूत्र बताते हैं कि रैली में राहुल गांधी के साथ प्रशांत किशोर भी शिरकत करेंगे.

जैसे-जैसे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दिन करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे और राजनीतिक दल और भी ज्यादा सक्रियता बढ़ा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी भी इस बार उत्तर प्रदेश के चुनाव में दमखम के साथ जुटी हुई है. 2022 का यूपी विधानसभा का चुनाव कांग्रेस के लिए नाक का सवाल बना हुआ है. ऐसे में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी यूपी के तूफानी दौरे पर निकलने को तैयार हैं. पार्टी के सूत्र बताते हैं कि 16 सितंबर को लखनऊ स्थित कांग्रेस मुख्यालय पर प्रियंका गांधी का आगमन होगा. इसके बाद प्रदेश के विभिन्न मंडलों के दौरे पर प्रियंका गांधी निकलेंगी. हर मंडल में तीन से चार दिन का प्रियंका गांधी का कार्यक्रम रहेगा. यूपी चुनाव को लेकर अब वे उत्तर प्रदेश में ही डेरा डालेंगी. कांग्रेसियों को उम्मीद है कि प्रियंका के लगातार यूपी में रहने से कांग्रेस के पक्ष में हवा बहेगी. जनता का रुख कांग्रेस की तरफ होगा और विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम कांग्रेस के लिए आएंगे.

प्रियंका गांधी का यूपी दौरा
16 जुलाई को लखनऊ आई थीं प्रियंका

उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी 16 जुलाई से 18 जुलाई तक तीन दिन के दौरे पर लखनऊ आई थीं. इस दौरान 17 जुलाई को लखीमपुर भी गई थीं. इस दौरे में प्रियंका गांधी ने संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात करने के साथ ही पूर्व कांग्रेसियों से भी मीटिंग की थी. इसके अलावा तमाम संगठनों से भी उन्होंने मुलाकात की थी. प्रियंका गांधी ने कहा था कि अगस्त महीने से लगातार कैम्प किए जाएंगे. हालांकि अगस्त महीने में प्रियंका का दौरा नहीं हुआ है. लेकिन सितंबर महीने में इसकी पूरी संभावना है.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी
गांधी जयंती पर बड़े आयोजन की तैयारी

दो अक्टूबर यानी गांधी जयंती के मौके पर कांग्रेस पार्टी यूपी में बड़े आयोजन की तैयारी कर रही है. पार्टी के नेता प्रियंका के दौरे के साथ ही इस बड़े आयोजन के बारे में अभी कुछ भी खुलकर नहीं बता रहे हैं. लेकिन विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि रमाबाई अंबेडकर मैदान इस बड़े कार्यक्रम के लिए बुक हो चुका है. मैदान में लाखों की भीड़ जुटाई जाएगी. बड़ी रैली का आयोजन होगा. कार्यक्रम में प्रियंका गांधी के अलावा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी भी आएंगे. इसके अलावा रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मंच पर होंगे. यहीं से यूपी में चुनावी बिगुल फूंका जाएगा.

इसे भी पढ़ें- एक दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे सीएम योगी, प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की करेंगे शुरुआत

पीके के साथ पहले भी हो चुकी है राहुल की रैली

इसी रमाबाई अंबेडकर मैदान पर साल 2017 में रणनीतिकार प्रशांत किशोर राहुल गांधी के साथ रैली कर चुके हैं. यहां पर बड़ा सा मंच बनाया गया था. जिस पर टहल-टहल कर राहुल गांधी रैली में शिरकत करने आए प्रदेश भर के कांग्रेसियों से मुखातिब हो रहे थे. इस बार इस मंच पर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी उपस्थित रहेंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.