ETV Bharat / state

प्रियंका को तेज बुखार, मुरादाबाद दौरा रद्द

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 1:38 PM IST

आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें तेज बुखार है. इसी वजह से मुरादाबाद में होने वाले सम्मेलन में वे शामिल नहीं सकी. इसकी जानकारी पार्टी की ओर से बयान जारी कर दिया गया.

प्रियंका को तेज बुखार, मुरादाबाद दौरा रद्द
प्रियंका को तेज बुखार, मुरादाबाद दौरा रद्द

लखनऊ: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा की तबीयत खराब हो गई है. उन्हें तेज बुखार है. इसी वजह से मुरादाबाद में होने वाले सम्मेलन में वे शामिल नहीं सकी. इसकी जानकारी पार्टी की ओर से बयान जारी कर दिया गया. कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर कहा कि खेद के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि तेज वायरल बुखार होने के कारण प्रियंका गांधी आज मुरादाबाद के कांग्रेस पदाधिकारी सम्मेलन में पहुंचने में असमर्थ रहीं. कल हल्का बुखार होने के बावजूद वे बुलंदशहर में सम्मेलन में पहुंची थीं. मुरादाबाद में आज पदाधिकारी सम्मेलन को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे.

प्रियंका ठीक होते ही मुरादाबाद में अपने कार्यक्रम की घोषणा करेंगी. इससे पहले जारी कार्यक्रम के मुताबिक प्रियंका गांधी दिल्ली से कार के जरिए मुरादाबाद जाने वाली थी. प्रियंका को दोपहर एक बजे रामलीला मैदान में प्रतिज्ञा सम्मेलन में शामिल होना था.

इसे भी पढ़ें - राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : केंद्र

मुरादाबाद प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा का पैतृक शहर है. इसलिए इसे प्रियंका के ससुराल के तौर पर भी पेश किया जा रहा है. इस सम्मेलन में 12 जिलों के कांग्रेस पदाधिकारी शामिल होने के लिए आने वाले थे. इससे पहले रविवार को उन्होंने बुलंदशहर में प्रतिज्ञा सम्मेलन को संबोधित किया था.

पार्टी सूत्रों के मुताबिक 23 नवंबर को महोबा और 30 नवंबर को मेरठ में प्रियंका गांधी की सभा की तैयारी की जा रही है. इन सम्मेलनों के जरिए प्रियंका गांधी जहां एक तरफ पार्टी पदाधिकारियों में जोश भरने की कोशिश कर रही हैं. वहीं, इसके साथ ही यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस के वादों को आम लोगों तक पहुंचाने का मंत्र देंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.