ETV Bharat / state

UPSSSC : PET परीक्षा के कार्यक्रम में हुआ बदलाव, 24 अगस्त को होगी परीक्षा

author img

By

Published : Aug 11, 2021, 1:44 AM IST

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) के कार्यक्रम में बदलाव किया है. यह परीक्षा 20 अगस्त को होनी थी, लेकिन परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव के बाद यह 24 अगस्त को होगी

PET परीक्षा के कार्यक्रम में हुआ बदलाव
PET परीक्षा के कार्यक्रम में हुआ बदलाव

लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UPSSSC) ने प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2021 के परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव कर दिया है. अब यह परीक्षा 20 अगस्त के बजाए 24 अगस्त को आयोजित की जाएगी. बता दें, परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव 20 अगस्त को पड़ने वाले मोहर्रम के चलते हुआ है. इस परीक्षा के माध्यम से प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी, पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच आयोजित होगी.

ऐसा होगा परीक्षा का पैटर्न

  • प्रारंभिक अर्हता परीक्षा(PET) के तहत अभ्यर्थियों को 2 घंटे की लिखित परीक्षा देनी होगी.
  • इसमें प्रश्नों की संख्या 100 होगी, परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्नों पर आधारित होगी.
  • परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग की व्यवस्था की गई है. हर गलत जवाब पर एक चौथाई अंक कटेंगा.
  • इतिहास, भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान एवं लोक प्रशासन, सामान्य विज्ञान, प्रारंभिक गणित, सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी और तर्क एवं तर्कशक्ति इन विषयों से पांच-पांच अंकों के सवाल पूछे जाएंगे.
  • सम सामयिकी, सामान्य जागरूकता, अपठित हिंदी गद्यांश का विवेचन एवं विश्लेषण, ग्राफ की व्याख्या एवं विश्लेषण और तालिका की व्याख्या एवं विश्लेषण इन टॉपिक से 10-10 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे.
  • यह पहली बार है जब सरकार के विभिन्न विभागों में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस पात्रता परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों को ही आगे विभागीय स्तर पर होने वाली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का अवसर मिल सकेगा.
  • आयोग की ओर से लिए गए आवेदनों में करीब 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इन्हें इस पात्रता परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.
  • उत्तर प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों में इस समय करीब 50,000 पद खाली है. यह समूह ग के पद है.
  • इस सूची में शिक्षा विभाग से लेकर पशुपालन विभाग तक शामिल है. इस पात्रता परीक्षा के आयोजन के बाद ही यह भर्तियां शुरू किए जाने की तैयारी है.

इसे पढ़ें- मायावती का मास्टर स्ट्रोक, सतीश मिश्रा बन सकते हैं बसपा का सीएम चेहरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.