ETV Bharat / state

Aparna Join BJP: प्रसपा प्रवक्ता बोले- अपर्णा के जाने का दुख, लेकिन नहीं होगा कोई सियासी नुकसान

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 12:55 PM IST

अपर्णा यादव ने आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. अपर्णा यादव समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू हैं. अपर्णा के बीजेपी में जाने पर सपा के साथ गठबंधन में शामिल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का बयान आया है. प्रसपा प्रवक्ता अरविंद सिंह यादव ने कहा कि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने का दुख जरूर है, लेकिन इससे कोई सियासी नुकसान समाजवादी पार्टी को नहीं होने वाला.

जानकारी देते प्रसपा प्रवक्ता
जानकारी देते प्रसपा प्रवक्ता

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं (Aparna Yadav joins BJP). अपर्णा का बीजेपी में शामिल होना मुलायम सिंह यादव के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.

ईटीवी भारत ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में शामिल प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अरविंद सिंह यादव से अपर्णा के बीजेपी में जाने को लेकर सवाल पूछा. जहां अरविंद सिंह यादव का कहना है कि अपर्णा यादव के भाजपा में शामिल होने का दुख जरूर है, लेकिन इससे कोई सियासी नुकसान समाजवादी पार्टी को नहीं होगा. जनता ने भारतीय जनता पार्टी का सफाया करने और समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का मन बना लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादियों का इतिहास रहा है कि वह कभी किसी के साथ रहते हैं और कभी किसी के साथ रहते हैं और यही लोकतंत्र की खूबसूरती है.

जानकारी देते प्रसपा प्रवक्ता.


दरअसल, 2 दिन पहले अपर्णा यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि अभी उन्हें (अपर्णा यादव) पार्टी में बहुत काम करने की जरूरत है. हर किसी को टिकट नहीं दिया जा सकता.

यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने दिल्ली में अपर्णा यादव को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. जहां अपर्णा ने कहा कि वह पीएम मोदी की कार्यशैली से प्रभावित हैं और उनके लिए राष्ट्रधर्म सबसे ऊपर है.

इसे भी पढे़ं- भाजपा में शामिल हुईं अपर्णा यादव, बोलीं- पीएम मोदी की कार्यशैली से हूं प्रभावित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.