ETV Bharat / state

अब 4 लाख 80 हजार में खरीदिए फ्लैट, 30 नवंबर तक कराएं पंजीकरण, यह है प्रकिया, पढ़िए डिटेल

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:59 PM IST

फ्लैट खरीदने की ख्वाहिश है, लेकिन कीमत ज्यादा होने से मन नहीं बना पा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. अब बेहद सस्ते दाम पर आप फ्लैट (Affordable Rate Flat Application Process) ले सकते हैं. अहम बात ये है कि सरकार की ओर से सब्सिडी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.

लखनऊ
लखनऊ

लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण अब सस्ती कीमतों पर फ्लैट उपलब्ध कराएगा. इसके लिए महज 4 लाख 80 हजार रुपये देने होंगे. ये रुपये किश्तों में अदा करने की सुविधा भी दी जा रही है. इतना ही नहीं सरकार की ओर से दो लाख की सब्सिडी भी मुहैया कराई जाएगी. हरदोई रोड स्थित बसंतकुंज योजना के सेक्टर-आई में 3792 प्रधानमंत्री आवास निर्मित किए जा रहे हैं. एलडीए ने इनमें फ्लैट लेने के इच्छुक लोगों के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख अब 30 नवंबर कर दी है. पहले पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर ही थी.

योजना के तहत कई सहूलियत दी गई है.
योजना के तहत कई सहूलियत दी गई है.

किश्तों में कर सकेंगे भुगतान : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि भवन का मूल्य 7,29,550 रुपये है, लेकिन लाभार्थी को 4,79,550 रुपये ही देने होंगे. इनमें दो लाख रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा दी जाएगी, योजना के लिए आवेदन लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से किए जा सकते हैं. आवेदक को पंजीकरण कराते समय 10,000 हजार रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करना है. वहीं, शेष धनराशि आवंटन पत्र जारी होने के बाद किश्तों में जमा करानी होगी. आवंटन पत्र जारी होने की तारीख से एक माह के अंदर 50,000 रुपये जबकि अवशेष धनराशि 4,19,550 रुपये 60 मासिक किश्तों में यानि कि प्रतिमाह 8,308 रुपये देनी होगी.

एलडीए ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.
एलडीए ने आवेदन की तिथि बढ़ा दी है.

चयनित के अलावा अन्य भी करा सकेंगे पंजीकरण : उपाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में भवन प्राप्त करने के लिए डूडा में पंजीकृत चयनित व्यक्तियों के अलावा अन्य व्यक्ति भी लखनऊ विकास प्राधिकरण में अपना पंजीकरण करा सकेंगे, लेकिन अन्य आवेदकों का सत्यापन डूडा द्वारा किए जाने के उपरांत सत्यापित आवेदक ही आवंटन के पात्र होंगे. अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए पंजीकरण कराने में किसी तरह की कोई दिक्कत न आए, इसके लिए विभिन्न जगहों पर निशुल्क सहायता केन्द्र भी स्थापित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि यह सहायता इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, गोमती नगर विस्तार थाने के निकट स्थित सामुदायिक केन्द्र, प्राधिकरण भवन स्थित बारादरी हाॅल, गोमती नगर स्थित नगर निगम आरआर कार्यालय, लालबाग स्थित एलडीए कार्यालय, हरदोई रोड स्थित जाॅगर्स पार्क व चौक स्थित डाॅ. राम मनोहर लोहिया पार्क में बनाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : लखनऊ विकास प्राधिकरण मात्र चार लाख में दे रहा फ्लैट, जानें सब्सिडी, सुविधाएं व आवेदन की लास्ट डेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.