ETV Bharat / state

DGP से मिला PPS एसोसिएशन, कैडर की चार प्रमुख समस्याएं बताईं

author img

By

Published : Jul 15, 2021, 10:20 PM IST

प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (PPS) का प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश (DGP) मुकुल गोयल से मुलाकात की. DGP का कार्यभार संभालने के बाद PPS संवर्ग की यह पहली मुलाकात है. PPS संवर्ग ने DGP को उनके नए कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर वर्तमान में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया.

DGP से मिला PPS एसोसिएशन
DGP से मिला PPS एसोसिएशन

लखनऊ: प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग (PPS) के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश (DGP) मुकुल गोयल से मुलाकात की. DGP का कार्यभार संभालने के बाद PPS संवर्ग की यह पहली मुलाकात है. PPS संवर्ग ने DGP को उनके नए कार्यकाल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कर वर्तमान में प्रांतीय पुलिस सेवा संवर्ग सम्बन्धी समस्याओं से अवगत कराया. PPS संवर्ग के कहना है कि यह संवर्ग तमाम समस्याओं से जूझ रहा है, जिससे पूरे संवर्ग में निराशा एवं अवसाद की स्थिति है. DGP ने सभी समस्याओं को सुना और सुलझाने का आश्वासन दिया.

चार प्रमुख मांगें

  • अपर पुलिस अधीक्षक, ग्रेड पे-7600 (लेवल 12) के 43 पद पिछले एक वर्ष से रिक्त हैं, जिन पर प्रोन्नति की कार्रवाई अपेक्षित है. 25 अधिकारी सभी अहर्ताएं पूर्ण कर रहे हैं, लेकिन DPC हेतु प्रस्ताव शासन को नहीं भेजा गया है जिसे अविलम्ब भेजे जाने की मांग की गई.

  • प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग के कैडर रिव्यू का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिस पर दिनांक 06 मार्च 2021 को अपर मुख्य सचिव गृह महोदय की अध्यक्षता में कार्मिक व वित्त विभाग के अधिकारियों के समक्ष विचार विमर्श हुआ था. विचार विमर्श के उपरान्त उक्त कैडर रिव्यू के प्रस्ताव को पदों का उन्हें भेजने हेतु निर्देशित किया गया था. अभी तक प्रस्ताव शासन को प्रेषित नहीं किया गया.

  • IPS कैडर रिव्यू जो 31 दिसम्बर 2019 तक हो जाना चाहिए था अभी तक विभिन्न स्तरों पर विचार विमर्श के बाद लम्बित है, जिसके कारण PPS के काफी
    अधिकारी IPS कैडर में प्रोन्नत नहीं हो पा रहे हैं.

  • उप्र पुलिस सेवा नियमावली में संशोधन का प्रस्ताव शासन स्तर पर लम्बित हैं. उक्त संशोधन के अभाव अपर पुलिस अधीक्षक, लेवल 12 पर अधिकारियों की प्रोन्नति नहीं हो पा रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.