ETV Bharat / state

खराब परफॉरमेंस वाले भाजपा विधायकों का कटेगा टिकट, तैयार हो रहा है रिपोर्ट कार्ड

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:18 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अब 6 महीने ही बचे हैं. प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह यह स्पष्ट कर दिया है 2022 का चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही होगा. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंतिम मोहर के बाद ही प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किए जाएंगे.

खराब परफॉरमेंस वाले भाजपा विधायकों का कटेगा टिकट
खराब परफॉरमेंस वाले भाजपा विधायकों का कटेगा टिकट

लखनऊः उत्तर प्रदेश योगी सरकार के कामकाज और मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पिछले 15 दिनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है. हालांकि रविवार देर शाम तक यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने स्पष्ट कर दिया कि फिलहाल कैबिनेट विस्तार टाल दिया गया है, समय के अनुसार खाली पद भरे जाएंगे. पिछले सप्ताह भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष के साथ प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह की सरकार के मंत्रियों और उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ मुख्यमंत्री से भी बैठकें हुई. प्रदेश में खराब प्रदर्शन करने वाले बीजेपी विधायकों का 2022 के विधानसभा चुनाव में टिकट मिलना मुश्किल है. बीजेपी विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार कर रही है.

यूपी विधानसभा चुनाव के लिए अब 6 महीने ही बचे हैं. प्रदेश भाजपा प्रभारी राधा मोहन सिंह यह स्पष्ट कर दिया है 2022 का चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही होगा. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के भाजपा विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है, जिससे कि जनता के सामने ऐसे प्रत्याशी पेश किए जा सके जो साफ-सुथरी छवि के हो. वहीं वर्तमान विधायकों का टिकट उनकी अच्छी परफॉरमेंस पर भी निर्भर है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अंतिम मोहर के बाद ही प्रत्याशियों के टिकट फाइनल किए जाएंगे. इससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की नाराजगी को दूर करने के लिए कोशिश माना जा रहा है.

पढ़ें- फिलहाल टला योगी मंत्रिमंडल विस्तार, उचित समय पर भरा जाएगा खाली पद


मंत्रिमंडल विस्तार पर भी लगा विराम

पिछले एक पखवाड़े से सरकार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लग गया है. तमाम बैठकों और बातचीत के बाद आखिरकार यह साफ हो गया कि 2022 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ही नेतृत्व में होगा. इसके साथ-साथ भाजपा में नौकरशाह से राजनेता बने एके शर्मा के उप मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर भी कोई निर्णय नहीं हो सका है. क्योंकि एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मानना है कि भाजपा में ऐसे किसी पैराशूट नेता को इतना बड़ा पद देना ठीक नहीं है और ना ही यह भाजपा की नीति रही है.

पढ़ें- यूपी में पक रही सियासी खिचड़ी, राधा मोहन ने अब विधानसभा अध्यक्ष से की मुलाकात


विधानसभा 2022 में भाजपा की जीत के लिए संगठन ने कसी कमर

भाजपा संगठन उत्तर प्रदेश विधानसभा 2022 के चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी है. इसी को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष का भी पिछले सप्ताह उत्तर प्रदेश में 3 दिन का दौरा किया था. पंचायत चुनाव में भाजपा का उम्मीद से खराब प्रदर्शन रहा जिसको लेकर भी भाजपा संगठन चिंता में है. वहीं दूसरी तरफ इसका असर विधानसभा चुनाव 2022 में पर ना हो इसके लिए अब संगठन के अपने स्तर से कोई कमी ना छोड़ना चाहता है. इसके लिए बैठकों का तेजी से दौर चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.