ETV Bharat / state

27 दिसंबर से शुरू होने वाली पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा स्थगित, जल्द जारी होगी नई तिथि

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 7:41 AM IST

27 दिसंबर से शुरू होने वाली पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा (Polytechnic Semester Exams 2023) स्थगित कर दी गई है. जल्द ही परीक्षा की नई तिथि जारी होगी.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊः प्राविधिक शिक्षा परिषद पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा की तिथि तय नहीं कर पा रहा है. सेमेस्टर एग्जाम को लेकर परिषद ने पहले 27 दिसंबर की डेट तय की थी. हालांकि इस डेट को लेकर कॉलेज की तरफ से विरोध शुरू हो गया था. कॉलेज का कहना था कि कोर्स पूरा नहीं होने के कारण समय से पहले परीक्षा कारण छात्रों के साथ अन्याय करना जैसा होगा. ऐसे में राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों से आए पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रधानाचार्य ने प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव को पत्र देकर सेमेस्टर परीक्षा जनवरी के अंतिम सप्ताह या फिर फरवरी के पहले सप्ताह से शुरू करने का आग्रह किया था. जानकारी के अनुसार 3 महीने के बाद भी सामाजिक शिक्षा परिषद ने सेमेस्टर एग्जाम के पुर्नमूल्यांकन का परिणाम जारी नहीं कर सका है. ऐसे में एक बार फिर से 27 दिसंबर से प्रस्तावित पॉलिटेक्निक सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. परीक्षा अब कब होगी इसको लेकर अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है.



सिर्फ 35 दिन ही चल सकी पॉलिटेक्निक क्लासेस
कॉलेज की ओर से प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव को ज्ञापन देने के साथ ही यह बताया गया था कि पॉलिटेक्निक में केवल 35 दिन ही क्लासेस चली है. ऐसे में 27 दिसंबर से सेमेस्टर एग्जाम करने को लेकर छात्र काफी नाराज हैं. कॉलेज ने सचिव को बताया कि 30 अक्टूबर को प्रवेश प्रक्रिया समाप्त हुई थी. ऐसे में नवंबर और दिसंबर में ही क्लासेस चली है उसमें भी दिवाली और कई बड़े त्योहार के कारण छुट्टियां चल रही थी जिसके कारण कुल करीब 35 दिन की क्लासेस ही हो पाई. ऐसे में परीक्षाओं को अभी ना कर कर इसे जनवरी के अंतिम सप्ताह में कराना बेहतर होगा. कॉलेज की ओर से आपत्ति दर्ज करने के बाद सचिव प्राविधिक परिषद ने 27 दिसंबर से प्रस्तावित परीक्षा को टाल दिया है. प्रदेश भर में तकरीबन 280000 छात्र ऐसे हैं. जिन्होंने विषम सेमेस्टर की परीक्षा देनी है, पूर्व में बोर्ड के सचिव अजीत कुमार मिश्रा ने 17 दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षा घोषित की थी और तिथि करीब आने पर परीक्षा को स्थगित कर दिया था. फिर बाद में 27 दिसंबर से परीक्षा कराने की नई डेट जारी की पर परीक्षा करीब आने के बाद भी अभी तक छात्रों का प्रवेश पत्र नहीं जारी किया गया. प्राविधिक शिक्षा परिषद के सचिव अजीत कुमार उसने बताया कि 27 दिसंबर से प्रस्तावित सेमेस्टर परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है नई डेट जल्द ही जारी की जाएगी.


ये भी पढ़ेंः बृजभूषण सिंह बोले- पहलवानों के आंदोलन के पीछे कांग्रेस और टुकड़े टुकड़े गैंग का हाथ, कुश्ती चैंपियनशिप का किया ऐलान

ये भी पढ़ेंः इंतजार खत्म : यूपी पुलिस में 60 हजार से ज्यादा सिपाही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.